ज्योतिषी
शनि हो रहे मार्गी, साल 2024 में इन राशियों को मिलेगा महालाभ, तरक्की के साथ होगी अपार धन-दौलत की प्राप्ति
Pushplataज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि इस समय अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान रहते हैं। इसके साथ ही 4 नवंबर को बजकर 26 मिनट पर कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। शनि के सीधी चाल चलने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा क्योंकि शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में विराजमान है। बता दें कि शनि 140 साल बाद कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। शनि की इस चाल से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। बता दें कि शनि साल 2024 की शुरुआत तक सीधी चाल से चलेंगे। आइए जानते हैं शनि के सीधी चाल से चलने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
तुला राशि
शनि कुंभ राशि में मार्गी होकर इस राशि में पांचवे भाव में विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नवंबर से लेकर नए साल 2024 तक काफी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। शनि के सीधी चाल चलने से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सही हो सकती है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। कर्ज से छुटकारा मिलने के साथ बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। शनिदेव की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।। आप अपनी बुद्धि को प्रखर बनाने और बुद्धि के दम पर आगे बढ़ाने में सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
धनु राशि
इस राशि में शनि तीसरे घर में रहने वाले हैं। इस अवधि में इस राशि के जातकों को आर्थिक, पारिवारिक, मानसिक समस्याओं से निजात मिल सकती है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो विदेश जाने का मौका मिल सकता है। कार्यस्थल में आपके काम को देखते हुए उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बिजनेस के क्षेत्र की बात करें, तो आपको लाभ ही लाभ मिल सकता है। आपकी पकड़ उच्च स्तर में होगी, जिससे अधिक मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। रिश्तों की बात करें, तो जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीत सकता है।
मकर राशि
इस राशि में कुंभ दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे धन लाभ के साथ हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। करियर की बात करें, तो नई नौकरी तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही इंक्रीमेंट और पदोन्नति हो सकती है। बिजनेस के क्षेत्र की बात करें, तो शनि का मार्गी होना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। शुरुआत में थोड़ी कठिनाई हो सकती है। लेकिन समय के साथ आपको बिजनेस में लाभ ही लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है, जिससे आपको हर क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आय के नए स्तोत्र खुलेंगे और धन लाभ के संकेत नजर आ रहे हैं।
Note - इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं।