ज्योतिषी
Rahu Gochar 2025: मायावी ग्रह राहु होने जा रहे हैं वक्री, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, आकस्मिक धनलाभ के योग...
PALIWALWANI
Rahu Gochar 2025 In Kumbh: वैदिक ज्योतिष अनुसार राहु ग्रह हमेशा उल्टी चाल से गति करते हैं। मतलब वह अब उल्टी चाल से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि राहु ग्रह 18 मई को वक्री होने जा रहे हैं। जिससे राहु ग्रह के गोचर से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का राशि परिवर्तन सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी वृद्धि हो सकती है। साथ ही इस दौरान जो भी निवेश करेंगे वह आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। वहीं जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं इस दौरान रुके कार्य पूरे होंगे। घर वालों के साथ समय बिता सकेंगे। समाज में मान और सम्मान बढ़ सकेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
राहु ग्रह का राशि परिवर्तन आप लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आप लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही राहु के कारण टेक्नोलॉजी, डिजिटल फील्ड या कम्युनिकेशन से जुड़े कामों में बड़ा फायदा होगा। अगर आप कोई एग्जाम या इंटरव्यू फेस करने जा रहे हैं तो इस समय आप उसे आसानी से क्लियर कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आप धन की सेविंग करने में सफल होंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु ग्रह का वक्री होना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि राहु देव आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं पराक्रम और मेहनत में वृद्धि होने के योग हैं। नया काम शुरू करने या किसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए यह समय सही रहेगा। साथ ही जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है।