ज्योतिषी
शनि के गोचर से इन राशि वालो को मिलेगी अपर धन दौलत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल
Pushplataवैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल और स्वभाव का विशेष महत्व होता है। ग्रहों के चाल की गणना करके व्यक्ति के जीवन के हर एक पहलुओं की जानकारी हासिल की जाती है। शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं आपको बता दें कि शनि इस सयम अपनी स्वयं की राशि कुंभ में मौजूद हैं, जो 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे। साल 2024 में शनि के गोचर का सभी 12 राशियों के ऊपर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि
शनिदेव आपकी राशि में 11वें भाव में साल 2024 में विराजमान रहेंगे। मेष राशि के जातकों के लिए शनि दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। साल 2024 में आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी। पूरे साल धन लाभ के योग बनेगा। पूरे साल तरक्की के योग रहेंगे। मेष राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि नौवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। साल 2024 में शनि आपके 10वें भाव में रहेंगे। इस तरह से शनि का प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के लिए पूरे साल शुभ ही बना रहेगा। जीवन के हर एक क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में तरक्की और व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि 8वें और 9वें भाव के स्वामी होते हैं और यह आपके साल 2024 में 9वें स्थान पर रहेंगे। इस तरह से पूरे साल मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। आर्थिक नजरिए से जीवन में खुशहाली और समृद्धि रहेगी।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शनि आपके सातवें और आठवें भाव के स्वामी होते हैं और साल 2024 में शनि का गोचर आपके 8वें भाव में गोचर है। साल 2024 में आपको भाग्य का साथ मिलने में देर हो सकती है। कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ साथियों संग तनाव देखने को मिल सकता है।
सिंह राशि
साल 2024 में शनि का गोचर आपके सातवें भाव में होगा, वहीं शनि आपके लिए छठे और सातवें भाव के स्वामी ग्रह माने जाते हैं। इस तरह से जो लोग किसी दूसरे के साथ साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। वहीं इस साल व्यापार और नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में अचानक कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।
कन्या राशि
इस साल शनिदेव का गोचर आपके छठे भाव में है और कन्या राशि के लिए शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी हैं। इस तरह से करियर में आपको बड़ी सफलता मिलने के योग बना हुआ है। आर्थिक रूप से पूरे साल समय अच्छा रहेगा। शनि का गोचर आपके पक्ष में बना रहेगा।
तुला राशि
आपके लिए शनि 5वें और चौथे भाव के स्वामी हैं और शनि का गोचर आपके पांचवें भाव में हुआ है। ऐसे में आपके लिए धन लाभ और अच्छे भाग्य के संकेत हैं। करियर के लिहाज से आपको साल 2024 मिलाजुला साल साबित होगा। साल के अंत में आपको पैतृक संपत्ति से धन अर्जित होने की प्रबल संभावना है। आपका मन इस दौरान आध्याम की तरफ ज्यादा हो सकता है।
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए शनि तीसरे और चौथे भाव के स्वामी माने गए हैं। साथ ही शनि का गोचर आपके चौथे भाव में हुआ है। आपको अपनी सेहत में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। करियर में आपको असफलताएं प्राप्त हो सकती है। लाभ पाने की स्थिति में आपको कुछ अड़चनों का सामना हो सकता है। आपको इस साल किस्मत के भरोसे नहीं रहना है।
धनु राशि
इस वर्ष शनि का गोचर आपके तीसरे भाव में हुआ है और शनि आपके तीसरे और दूसरे भाव के स्वामी हैं। ऐसे में आपको धन कमाने के अच्छे अवसर आपको प्राप्त होंगे। करियर में आपको शानदार अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
मकर राशि
शनि का गोचर आपके दूसरे भाव में हुआ है। मकर राशि वालों के लिए शनि दूसरे और पहले भाव के स्वामी हैं। इस तरह से आपको आर्थिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सालभर आपको पैसों से जुड़ी परेशानियां आ सकती हैं। धन लाभ के अवसर आपको कम मिलेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि 12वें और पहले भाव के स्वामी हैं। शनि का राशि परिवर्तन आपके पहले स्थान पर हुआ है। आपके आत्मविश्वास में कमी देखने को मिल सकती है। इस साल आपके पार्टनर के साथ कुछ मतभेद हो सकता है।
मीन राशि
शनि का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए उनके बारहवें भाव में हुआ है, साथ ही मीन राशि के जातकों के लिए शनि ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। इस तरह से आपको सेहत संबंधी परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है। योजना में असफलता हासिल हो सकती है। व्यापार में पार्टनरशिप को लेकर कुछ मतभेद हो सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।