ज्योतिषी
अंकज्योतिष के माध्यम से जाने अपना साप्ताहिक भविष्य
paliwalwaniमूलांक 1 और मूलांक 2 के जातकों को यह सप्ताह अचानक धन लाभ कराएगा. वहीं मूलांक 5 वाले जातक गहरे अवसाद में घिर सकते हैं. आइए महर्षि कपि गुरुकुल के संस्थापक ज्योतिषाचार्य आलोक अवस्थी 'वेदाश्वपति' से जानते हैं कि अगला सप्ताह सभी 1 से 9 मूलांक के जातकों के लिए कैसा रहेगा.
मूलांक 1 (Mulank 1): इस सप्ताह कार्य की अधिकता के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा. सप्ताह के मध्य में धन लाभ होने की संभावना है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। यदि संतानोतपत्ति के इच्छुक हैं तो यह सप्ताह शुभ है.
शुभ रंग : लाल, शुभ अंक : 7
मूलांक 2 (Mulank 2): सप्ताह अचानक से लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. निवेश के निर्णय टालने का प्रयास करें. दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप करने से आपके लिए समस्या हो सकती है. इस सप्ताह यात्रा करते हुए सावधान रहने की आवश्यकता है.
शुभ रंग : खाकी /भूरा, शुभ अंक : 6
मूलांक 3 (Mulank 3): इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में वैचारिक मतभेद रहेंगे. कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा. उच्चाधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी. सरकार से किसी प्रकार लाभ प्राप्त करेंगे. कब्ज एवं वात दोष परेशानी का कारण बन सकता है
शुभ रंग : क्रीम, शुभ अंक : 9
मूलांक 4 (Mulank 4): आर्थिक लाभ होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. भविष्य की योजनाएं बनाने में व्यस्त रहेंगे. इस सप्ताह किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले भली प्रकार जांच-पड़ताल कर लें. किसी पुराने संबंधी से मिलकर मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ रंग : केसरिया, शुभ अंक : 1
मूलांक 5 (Mulank 5): इस सप्ताह आर्थिक मामलों में भाग्य का साथ मिलेगा। जीवनसाथी की बिगड़ती मनोदशा पर ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा विवाह सम्बन्ध टूटने अथवा जीवनसाथी के अवसाद में जाने की संभावना है. पिता के स्वास्थ्य को सचेत रहें। पित्त दोष पीड़ा संभव है.
शुभ रंग : नेवी ब्लू, शुभ अंक : 3
मूलांक 6 (Mulank 6): इस सप्ताह आर्थिक मामलों में भाग्य का साथ प्राप्त करेंगे. आपके पूर्व प्रयासों का लाभ आपको प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा परन्तु संतान को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे. किसी यंत्र को चलाते हुए या बिजली का कार्य करते हुए सावधान रहें.
शुभ रंग : हल्का बैंगनी, शुभ अंक : 9
मूलांक 7 (Mulank 7): इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा और आर्थिक उन्नति के मार्ग बनेंगे. परिवार में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन में एक नया उत्साह अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
शुभ रंग : सफेद, शुभ अंक : 5
मूलांक 8 (Mulank 8): इस सप्ताह कार्यों में सामान्य से अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. प्रेम संबंधों में धीमी गति से बढ़ें तो सफलता प्राप्त करेंगे. माता-पिता की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. वाहन से दुर्घटना होने अथवा चोरी होने की संभावना है, सावधान रहें.
शुभ रंग : लाल , शुभ अंक : 5
मूलांक 9 (Mulank 9): इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. भाग्य आपका साथ देगा और कुछ पुराने रुके हुए कार्य भी बनते दिखाई देंगे. जीवनसाथी के साथ कही घूमने की योजना बना सकते हैं. उदर एवं गुप्तांग से जुडी समस्याएं परेशान करेंगी.
शुभ रंग : सफेद शुभ अंक : 2