ज्योतिषी

चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! जानें शुभ अंक-रंग

paliwalwani
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! जानें शुभ अंक-रंग
चंद्र की बदली चाल का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा...! जानें शुभ अंक-रंग

20 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्र देव मकर राशि में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव कई दिनों तक 12 राशियों के ऊपर पड़ेगा।

खासकर 21 अप्रैल 2025 को चंद्र गोचर के प्रभाव के कारण कुछ राशियों के प्रेम जीवन में बदलाव आएगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 21 अप्रैल 2025 को वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन शाम 12 बजकर 37 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी, जिसके बाद नवमी तिथि का आरंभ होगा। इसके अलावा सोमवार को देर रात 11 बजे तक साध्य योग रहेगा, जिसके बाद शुभ योग का निर्माण होगा।

यदि आप जानना चाहते हैं कि 21 अप्रैल 2025 का दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपके हित में रहेगा या नहीं तो इसके लिए पढ़ें सोमवार का लव राशिफल।

मेष राशि : हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है उनका दिन यादगार रहेगा। जीवनसाथी संग क्वालिटी टाइम बिताएंंगे। सिंगल जातकों के रिश्ते की बात कहीं चल रही है तो जल्दबाजी न करें। अन्यथा जीवनभर पछताना पड़ेगा।

शुभ रंग- ब्राउन

शुभ अंक- 20

वृषभ राशि : लंबे समय से यदि आप किसी बात को लेकर परेशान हैं तो उस बारे में अपने जीवनसाथी से बात करें। इस समय आपको भावनात्मक सहारे की बहुत जरूरत है। रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 05

मिथुन राशि : हाल ही में जो लोग रिलेशन में आए हैं, वो अपने पार्टनर को स्पेस दें। अन्यथा आप दोनों के बीच समस्याएं कभी खत्म नहीं होंगी। शादीशुदा कपल के लिए ये दिन ठीक रहने वाला है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 13

कर्क राशि : हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है वो अपने पार्टनर की अपेक्षाओं को समझने की कोशिश करें। अन्यथा धीरे-धीरे रिश्ता कमजोर होने लगेगा और एक दिन आप दोनों अलग होने का फैसला कर लेंगे। 

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 06

सिंह राशि : चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव के कारण शादीशुदा कपल के रिश्ते में गहराई बढ़ेगी। हाल में जो लोग रिलेशन में आए हैं, उनका पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्ड मजबूत होगा। यदि रिश्ते में छोटी-मोटी तकरार चल भी रही थी तो वो दूर होगी। 

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 22

कन्या राशि : जीवनसाथी का मूड अच्छा रहेगा। उनकी हल्की-फुल्की मस्ती रिश्ते को तरोताजा करेगी। हाल ही में जिन लोगों की सगाई या शादी होने वाली है, उनका साथी से झगड़ा होगा। धीरे-धीरे ये बात इतनी बड़ी हो जाएगी कि उनके मन में रिश्ता तोड़ने का ख्याल भी आ सकता है।  

शुभ रंग- ग्रीन

शुभ अंक- 09

ये भी पढ़ें- 

तुला राशि : विवाहित जातकों के साथी का मूड रोमांटिक रहने वाला है। पार्टनर को सरप्राइज देना रिश्ते में गहराई लाएगा। हाल ही में जिन जातकों का विवाह हुआ है उनके रिश्ते पर चंद्र गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा, जिसके कारण रिश्ता टूट सकता है। 

शुभ रंग- संतरी

शुभ अंक- 25

वृश्चिक राशि : विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा। जो लोग हाल में रिलेशन में आए हैं वो पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। इससे रिश्ता मजबूत होगा।

शुभ रंग- ग्रीन

शुभ अंक- 03

धनु राशि : विवाहित और लव रिलेशन में मौजूद कपल के रिश्ते में स्थिरता आएगी। पार्टनर की भावनाओं को समझेंगे तो छोटी-मोटी तकरार भी नहीं होगी। सिंगल लोगों का दिन घरवालों के साथ हंसी-खुशी व्यतीत होगा। उम्मीद है कि सोमवार को आपके जीवन में प्यार दस्तक नहीं देगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 21

मकर राशि : कपल के बीच गलतफहमियां बढ़ेंगी, जिससे बचने के लिए साथी से स्पष्ट संवाद करें। सिंगल लोगों की जल्द सगाई हो सकती है। इसलिए खुद को मेंटली स्ट्रांग रखने का प्रयास करें। लेकिन जल्दबाजी में या किसी के दबाव में आकर कोई कदम न उठाएं।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 11

कुंभ राशि : विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में संतुलन बना रहेगा। छोटी-मोटी तकरार होने की भी संभावना नहीं है। सिंगल जातक बचपन के क्रश के साथ समय बिताएंगे, जिससे उन्हें खुशी मिलेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 26

मीन राशि : चंद्र गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण कपल की छोटी-मोटी तकरार हो सकती है। सिंगल लोगों घरवालों के कहने पर किसी खास व्यक्ति से मुलाकात करने के लिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इस बार आपका रिश्ता पक्का हो जाएगा।

शुभ रंग- सुनहरा

शुभ अंक- 12

● Disclaimer :इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News