ज्योतिषी
आज का राशिफल : 11 दिसंबर 2021 : खुशखबरी सुनने को मिल सकती है : लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा
Paliwalwaniज्योतिषशास्त्र Astrology में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमश : सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं, दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है. दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति अवसर और चुनौतियों के लिए तैयार हो सकते हैं.
मेष दैनिक राशिफल
आज का दिन आप अपने कार्य क्षेत्र में काफी सक्रिय रहेंगे व हर काम अपनी निगरानी में कराएंगे, जिसके कारण आपके शत्रु भी आपकी नजरों से नहीं बच पाएंगे, इसलिए आज आपका कोई भी काम नहीं बिगड़ेगा, जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। पारिवारिक व्यवसाय कर रहे लोगों को आज मनचाही सफलता प्राप्त होगी.
वृषभ दैनिक राशिफल
आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. यदि आपको कोई रोग है, तो आप उसे योग का सहारा लेकर भी खत्म कर सकते हैं, इसलिए डॉक्टरी परामर्श लेते रहें। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति के कारण आपको परेशान होना पड़ सकता है.
मिथुन दैनिक राशिफल
आज आप अपने व्यस्तता के कारण अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेगे. जिसके कारण आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है. यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी. व्यवसाय में आज आपके कुछ शत्रु ऐसे होंगे, जो आपके मित्र के रुप में भी आप के आस पास हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा. आज आप अपने माता पिता के साथ सायंकाल का समय बातचीत में व्यतीत करेंगे.
कर्क दैनिक राशिफल
आज आप अपने जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आपको आज मानसिक शांति मिलेगी. आज आपका यदि अपने जीवनसाथी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो आप अपनी उन समस्याओं को भी जीवन साथी के साथ मिलकर सुलझाने में कामयाब रहेंगे. तभी आप अपनी योजना को सफल कर पाएंगे.
सिंह दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके विरोधी भी आपको सक्रिय नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी, लेकिन आपको उन्हें देख कर हैरानी होगी, लेकिन आप अपने काम पर ध्यान लगाएंगे, नहीं तो आप उनकी आलोचना को ही देखते रह जाएंगे और आपका कार्य लटक सकता हैं. आज आपको अपनी बातों को किसी से सोच समझकर ही साझा करना है. क्योंकि वह आज आपकी बातों का फायदा उठा सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा.
कन्या दैनिक राशिफल
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है. यदि विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा. आज विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का साथ व सहयोग दोनों मिलेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे. इसलिए आज आपको अपनी बुद्धि व विवेक से ही लेकर ही अपने धन का निवेश करना है.
तुला दैनिक राशिफल
आज यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा. आज आप अपने व्यवसाय के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं. यदि आपके परिवार में आज कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको से बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आज आप धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज आपको अपने परिवार के सदस्यों में सामंजस्य बिठाने में परेशानी होगी, जिसके कारण आपका अपने किसी परिवार के किसी प्रिय सदस्य से कोई वाद विवाद भी हो सकता है. यदि आज आपको उसमें भला बुरा सुनने को मिल सकता है, तो भी आपको अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा. नौकरी कर रहे जातको को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न रहेगा.
धनु दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है. आज आपके घर में किसी कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आएंगे, लेकिन वहां पर आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी से कोई ऐसी बात ना बोल दे, जो किसी को बुरी लग जाए, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. आज निराशा ही हाथ लगेगी, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे.
मकर दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, लेकिन यदि आपने अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने दिया, तो इन पर विराम लग सकता है. आज आपका कोई मित्र सायंकाल के समय आपसे मिलने आ सकता है. आज आपका अपने किसी सगे संबंधी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.
कुंभ दैनिक राशिफल
आज का दिन आपको सावधानी बरतने के लिए होगा. आज आपको धन के लेन-देन में सावधानी आवश्यक बरतनी होगी. यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप भविष्य में किसी बड़े कर्ज में डूब सकते हैं, क्योंकि यदि आज आपने किसी को अत्यधिक मात्रा में धन उधार दिया, तो आपका वह धन डूब सकता है, इसलिए आज धन का लेनदेन करने से पहले अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें. विदेश में कार्य कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी.
मीन दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आज आप अपने व्यवसाय की तरक्की के लिए मेहनत करते नजर आएंगे और आज आप अपने व्यवसाय के लिए भी डील को फाइनल करेंगे. जिसमें आपको अपने रिश्तेदार को अथवा मित्रों का साथ मिल सकता है. आज आप अपने परिवार के सदस्यों से संबंध और बेहतर होंगे. आज आप अपने व्यवसाय में लाभ मिलने से प्रसन्न रहेंगे व अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे.