ज्योतिषी

आज का राशिफल : 3 दिसंबर 2021 - जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Paliwalwani
आज का राशिफल : 3 दिसंबर 2021 - जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आज का राशिफल : 3 दिसंबर 2021 - जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशि : दैनिक राशिफल

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है. याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है. आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे. मुमकिन है कि घर में आपको अपने बेपरवाह रवैये की वजह से आलोचना का सामना करना पड़े. अपने संबंधों में यथार्थवादी बनने की कोशिश करें. कार्यक्षेत्र में चीज़ें आज आपके मुताबिक़ नहीं होंगी.

वृषभ राशि : दैनिक राशिफल

आज आपका दिन उत्तम रहेगा. प्रेम-संबंध में आपको सुखद सरप्राइज मिलने के पूरे चांस है. जरूरी घरेलू काम निपटाने में सफल रहेंगे. दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से ख़ुशी मिलेगी. धन से जुड़ी चिंताएं खत्म हो जाएगी. रूके हुए धन की प्राप्ति होगी. किसी जरूरी काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. कार्यक्षमता के बल पर आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. गणेश जी की आरती करें, आपके धन में वृद्दि होगी.

मिथुन राशि : दैनिक राशिफल

आज मिथुन राशि वालों को सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम और सचेत रहना होगा. नौकरी के लिए भी आपको संघर्ष करना पड़ सकता है. अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दें. आकस्मिक धन खर्च होगा. आज वाद-विवाद होने से मनमुटाव हो सकता है. आज आप अपने प्रिय की बेजा मांगों को पूरा करने से बचिए. सरकारी नौकरी के लोगों को अपने काम से पहचान मिलने की संकेत हैं.

कर्क राशि : दैनिक राशिफल

बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है. वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे. सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों. जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं. सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी. आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे.

सिंह राशि : दैनिक राशिफल

आज स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें. लेन-देन के मामलों में थोड़ी सावधानी बरतें. कामकाज की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें| मित्रों के साथ लंबी बातचीत हो सकती है. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपकी सभी परेशानियों का समाधान होगा.

कन्या राशि : दैनिक राशिफल

आज आपको किसी भी कार्य में सफलता मिलेगी. यदि पैतृक संपत्ति से आपने कुछ आस लगा रखी है तो आज वह पूरी हो सकती है. वाणी में मधुरता के कारण कोई महिला आपके प्रति आकर्षित हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा. बिना सोचे समझे कोई वादा न करें.बुजुर्गों और उच्च पदाधिकारियों की कृपा दृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भी प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे.

तुला राशि : दैनिक राशिफल

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है. इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है. शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ. ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है. आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले. बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है ख़ुद को एक बिन्दु से ज़्यादा तनाव में न डालें, क्योंकि कुछ मसले तभी सही रहते हैं जब उनमें दख़ल न दिया जाए. काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें.

वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा. इस राशि के लोगों के जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे. आप डिनर के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जा सकते हैं| किसी काम में भाई-बहन से पूरा सपोर्ट मिल सकता है. मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. परिवार में किसी शुभ प्रसंग की योजना बन सकती है. बच्चों की तरफ से खुशियां हासिल होंगी. सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपके रिश्ते मजबूत होंगे.

धनु राशि : दैनिक राशिफल

आज आपको अपना सच्चा प्यार मिलने की संभावना है. हालांकि इसके लिए आपको परिवार के किसी सदस्य की मदद लेनी पड़ सकती है. नौकरी पेशा में कार्य क्षेत्र में पारदर्शिता से बाहरी अवसरों का इजाफा होगा. महिला, छात्र सफल होंगे. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. पैसों को लेकर सावधानी जरूर रखें. चोट लगने की संभावना है.

मकर राशि : दैनिक राशिफल

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें. इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें. आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे. साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे.

कुंभ राशि : दैनिक राशिफल

आज आपका रूझान धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगा. परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा. जरूरत पड़ने पर आपको मदद मिल जायेगी. रोजमर्रा के काम पूरे होंगे. ऑफिस में आपके दिए गये सुझावों पर गौर किया जायेगा. आसपास के लोग आपका साथ देंगे. आपका स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा.  अपने आसपास होने वाले बदलावों को आप तुरंत महसूस कर लेंगे. आप काफी पॉजिटिव फील करेंगे चिड़ियों को दाना खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.

मीन राशि : दैनिक राशिफल

आज आपकी रचनात्मकता दोस्तों को आपकी ओर खींच सकती है. आज अपनी बात आप ठीक से कह सकेंगे. व्यापारियों के लिए हीरा, कोयला, चूना आदि क्षेत्र लाभ दे सकते हैं. आपका जीवन बहुत सहज और सामान्य रहे तो ही आपके लिए अच्छा है. अचानक आई जिम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में रूकावट डाल सकती है. आज आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज्यादा और खुद के लिए कम कर पा रहें हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News