ज्योतिषी

Astrology : 23 अक्टूबर तक वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे शनिदेव, इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत

Paliwawani
Astrology : 23 अक्टूबर तक वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे शनिदेव, इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत
Astrology : 23 अक्टूबर तक वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे शनिदेव, इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत

ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर गोचर करता है। जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शनि देव ने जुलाई के महीने में मकर राशि में प्रवेश किया था और वह 23 अक्टूबर तक मकर राशि में वक्री अवस्था में स्थित रहेंगे। मतलब शनि ग्रह लगभग 3  महीने तक वक्री अवस्था में संचरण करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको शनि का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं।

मेष राशि:

शनि ग्रह का अपनी स्वराशि मकर में वक्री होना आप लोगों को विशेष लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि ग्रह आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव में वक्री हुए हैं, जिसे कारोबार और जॉब का भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपके मान- सम्मान में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपको नई नौकरी मिल सकती है या फिर आपके प्रमोशन होने की संभावना है। कारोबार में नए ऑर्डर आने से आपको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा। जिससे कार्यस्थल पर आपकी तारीफ हो सकती है। आपके काम से बॉस खुश हो सकते हैं। इस दौरान कारोबार विस्तार के भी योग हैं। इस समय आप व्यापार में निवेश भी कर सकते हैं। साथ ही जिन लोगों का काम शनि ग्रह से संबंधित हैं उन लोगों को इस समय विशेष धनलाभ हो सकता है।

मीन राशि:

आप लोगों को बिजनेस और करियर में आशातीत सफलता मिलती नजर आ रही है। क्योंकि आपकी राशि से शनि देव 11वें स्थान में वक्री होने जा रहे हैं। जिसे  ज्योतिष में आय और लाभ का भाव माना गया है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। साथ ही इनकम के नए- नए माध्यम से भी आप धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं इस दौरान आपके नए व्यापारिक संबंध बन सकते हैं। कारोबार में नई डील फाइनल कर सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में अच्छा धनलाभ होने के योग हैं। साथ ही इस समय बिजनेस में मुनाफा अच्छा होने की संभावना है। वहीं अगर आपका कारोबार या करियर शनि देव और गुरु ग्रह से संबंधित है तो आपको इस समय आपको आशातीत सफलता मिल सकती है। इस समय आप स्टॉक मार्केट और सट्टा, लॉटरी में निवेश कर धन कमा सकते हैं।

धनु राशि:

 शनि वक्री रहना आपको लाभप्रद साबित हो सकता है।क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव में वक्री हुए हैं। जिसे ज्योतिष में धन और वाणी का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको शेयर मार्केट और सट्टा- लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपको इस दौरान अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है।

कारोबार में अच्छे धनलाभ के योग हैं। वहीं जिन लोगों का करियर वाणी से संबंधित है। उन लोगों के लिए यह समय कामयाबी भरा साबित हो सकता है। वहीं इस दौरान आप लोग वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। लेकिन आप लोगों पर अभी शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। इसलिए आप लोगों को अभी वाहन संभालकर चलाना चाहिए। क्योंकि दुर्घटना के योग बने हुए हैं। साथ ही कोई रोग भी हो सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News