आपकी कलम
आओ कुछ अच्छा करते है : संजय कुमार मालवी
संजय कुमार मालवी(आदर्श)● आओ कुछ अच्छा करते है
आओ हम सब मिलकर कुछ अच्छा करते है,
हिल मिल कर कुछ सच्चा करते है,
लोगो के दिलो से डर को दूर करते है,
लोगो में बीमारी से लड़ने का दम भरते है,
लोगो के दिलो में सकारत्मकता भरते है,
● आओ कुछ अच्छा करते है।
कुछ तन से कुछ मन से मदद करते है,
कुछ धन से कुछ समय दान से मदद करते है,
बीमार लोगो को खुशिया बाटने में मदद करते है,
मायूस व परेशान लोगो को खुश करते है,
● आओ कुछ अच्छा करते है ।
अफवाहो पर भरोसा नही करते है,
गलत समाचारों का विरोध करते है,
बेईमानी ओर कालाबाजारी करने वालो
को सबक सिखाते है,
वक्त का फायदा उठाकर शोषण करने वालो
के खिलाफ आवाज उठाते है,
मुश्किल समय में हम देश के लिए कुछ सच्चा करते है,
आओ हम सब मिलकर कुछ अच्छा करते है ।।
स्वरचित द्वारा
संजय कुमार मालवी(आदर्श) इंदौर. 9893513776
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️