आपकी कलम
जन्मोत्सव बधाई : प्यारी बिटियां निधि (नीतू) को आशीर्वाद और दुआओ के साथ प्रेषित मन के भाव
राजेन्द्र कुमार पानेरीकल 4 अगस्त 2021 को प्यारी बिटियां निधि जी (नीतू) का जन्मदिन था, उसके लिए छलकते प्यार को शब्दों में पिरोकर आप सभी के प्यार आशीर्वाद और दुआओ के लिए प्रेषित हैं. मन के भाव...आभार के रूप में स्वीकार करें...!
-
बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं ।
-
निश्छल मन के परी का रूप होती हैं ।।
-
कड़कती धुप में शीतल हवाओ की तरह ।
-
वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ होती हैं।।
-
घर की रौनक आंगन में चिड़िया की तरह ।
-
अन्धकार में उजालों की खिलखिलाहट होती है।।
-
सुबह सुबह सूरज की किरण की तरह ।
-
चंचल सुमन मधुर आभा होती हैं ।।
-
कठनाइयों को पार करती हैं असंभव की तरह ।
-
हर प्रश्न का सटीक जवाब होती हैं ।।
-
इन्द्रधनुष के साथ रंगों की तरह ।
-
कभी माँ, कभी बहन, कभी बेटी होती हैं।।
-
पिता की उलझन साझा कर नासमझ की तरह ।
-
पिता की पगड़ी गर्व सम्मान होती हैं।।
-
बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं।
-
राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️