उत्तर प्रदेश.
अयोध्या चाचा ने पिता के हिस्से की जमीन बैनामा करा लेने से आहत भतीजे ने ननिहाल में जाकर आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के लोधन पुरवा मजरे सीवन में शनिवार की रात्रि अंकुल साहू पुत्र श्रीपति साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम दुल्लापुर थाना मवई जनपद अयोध्या जो अपने ननिहाल मामा सरबजीत साहू के यँहा आया था, जो रात में शौच करने के लिए निकला और कदीर की आम की बाग में पेड़ मे गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि दो माह पूर्व मृतक के दादा ने सारी जायदाद चाचा के नाम कर दिया था. तब से अंकुल साहू सदमे में रहता था. अंकुल का शव दुल्लापुर गांव पहुँचते ही कोहराम मच गया. हर किसी की आंखे नम थी.
सूचना मिलते ही पहुँचे विधायक पुत्र आलोक चंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया.