बागपत, उत्तर प्रदेश. विवेक जैन
जैन समाज के प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज का 52 वां जन्म जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. विज्ञान सागर जी महाराज के 52 वें जन्म जयंती महोत्सव में दिल्ली एनसीआर व उत्तर भारत से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की. कार्यक्रम का आरम्भ चित्र अनावरण और ध्वजारोहण के साथ हुआ.
इस अवसर पर विज्ञान सागर जी महाराज ने कहा कि हम सभी को अपना जन्मदिन गौशाला जैसे पुण्यकारी स्थानों पर बेजुबान जानवरों की सेवा करके मनाना चाहिए. कहा कि अगर आपके आस-पास गौशाला नही है, तो आप इस गौशाला में आकर गायों की सेवा करके अपने जन्मदिन को यादगार बना सकते है. कहा कि बेजुबानों के रोज के खाने-पीने की व्यवस्था करने और उनके सेवादारों के परिवारों के गुजारे के लिए गौशाला कमेटी को धन की आवश्यकता होती है.
उन्होंने सभी लोगों से गौशाला में बढ़-चढ़कर दान करने और जब भी समय मिले उनकी सेवा करने का आहवान किया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने धार्मिक भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किये व हंस कुमार जैन बामनौली वालो सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से भगवान की भक्ति की. श्रद्धालुओं ने महाराजश्री का उनके जन्मदिन पर पाद प्रक्षालन किया. उनको श्रीफल, शास्त्र व पिच्छी भेंट कर उनकी पूजा-अर्चना की और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
महोत्सव की आयोजन कर्त्ता कमेटी-आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला कमेटी द्वारा जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों को तिलक लगाकर, माला व पटका पहनाकर और गौमाता का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. आयोजन कर्त्ताओं ने जन्मजयंती महोत्सव में आये श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार ग्राम मंड़ौला गाजियाबाद के चेयरमैन प्रवीण जैन बलराम नगर लोनी, अध्यक्ष अनिल जैन गाजियाबाद, महामंत्री अंकित जैन नोएड़ा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन ज्योति कॉलोनी दिल्ली, ज्योति दीदी, नंदिनी दीदी, रिजुता दीदी, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अशोक जैन मेरठ, प्रोफेसर गुंजन जैन मेरठ, पूनम जैन, बबीता जैन, संतोष जैन, विशाल जैन, अजय जैन, जनेश्वर दयाल जैन, मनोज जैन, राजा जैन, भारती जैन, पारस जैन, वासु जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे,