प्रतापगढ़ । जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ की सिफारिश पर प्रतापगढ़ जिले में तीन उपखंड क्षेत्र पीपलखूंट, धरियावद एवं अरनोद में इंटरनेट सेवाएं आज 26 सितंबर 2020 को सुबह 10 बजे से आगामी 24 घंटे के लिए बंद रहेगी। उदयपुर संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने जारी आदेश कर बताया कि डूंगरपुर जिले में शिक्षक पदों पर भर्ती को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई है और असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक प्रकार की अफवाह फैलाने से लोक शांति भंग करने और कानून व्यवस्था तथा सामाजिक सद्भाव प्रतिकूल रूप से बाधित होने की आशंका उत्पन्न की संभावना को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद की है, ऐसी स्थिति में सामाजिक सद्भाव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई जारी रखना आवश्यक है। आज प्रातः 10 से जिला प्रतापगढ़ के तीन उपखंड क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा (लिज लाइन को छोड़कर) को आगामी 24 घंटे के लिए निलंबित किया है। उन्होंने बताया कि संचार मंत्रालय नई दिल्ली की अधिसूचना के अनुसार दूरसंचार सेवाओं का उक्त निलंबन आदेश 24 घंटे की अवधि के पश्चात आगे की अवधि के लिए सक्षम अधिकारी की पुष्टि प्राप्त न होने की दशा में अस्तित्वहीन हो जाएगा। उन्होंने सभी नागरिक को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal..✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406