एप डाउनलोड करें

सूरत की पैकजिंग मिल में लगी भयानक आग, 5 मंजिला इमारत से कूदे मजदूर, 1 की मौत

सूरत Published by: Paliwalwani Updated Mon, 18 Oct 2021 10:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सूरत. गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में भयावह आग लगने की खबर है. बताया गया कि आग विवा पैकजिंग मिल में लगी. आग से बचने के लिए कुछ मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए. वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से बचाया गया. इस घटना में 1 मजदुर की 5 मंजिला ईमारत से कूदने के चलते मौत और कुछ के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अब तक इस आग से 125 मजदूर बचा लिए गए हैं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर हैं और आला अधिकारी पहुंच गए हैं.

इस संबंध में सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने एक मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. एसडीएम ने कहा कि मौके पर आग बुझाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग से 125 लोगों को रेस्क्यू भी किया है.

यह भी पढ़े : Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

यह भी पढ़े : इस दुर्लभ सिक्के की है भारी डिमांड, अगर आपके पास है तो कमा सकते हैं 10 लाख रुपये

यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next