एप डाउनलोड करें

India vs Sri Lanka : भारत ने जीत के साथ कर दी नए साल की शानदार शुरुआत

खेल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 04 Jan 2023 02:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई :

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में यह मुकाबला भारत के नाम रहा. रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2 रन से मात दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम को अच्छी शुरुआत देने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि, शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और संजू सैमसन फ्लॉप साबित हुए. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. भारत के लिए शिवम मावी ने चार विकेट लिये. दूसरा मैच 5 जनवरी को महाराष्ट्र में खेला जाएगा.

वहीं, टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी 29 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद दीपक हूडा ने जिम्मेदारी ली और मेहमानों को रिमांड पर ले लिया. हूडा ने मेहमानों को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने महज 23 गेंद में 41 रन की तूफानी पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के निकले. वहीं, अक्षर पटेल ने भी उनका साथ दिया और 20 गेंद में 31 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 61 रन की साझेदारी ने टीम को 162 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत के लिए नए साल की शुरुआत शानदार रही है. टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2 रन से धूल चटाई है. 163 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 160 रन ही बना सकी. टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेहमान टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. दूसरा मैच 5 जनवरी को महाराष्ट्र में खेला जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next