एप डाउनलोड करें

सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यंजन मेले के आयोजन में होगा 51 फीट के रावण का दहन

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Thu, 15 Sep 2022 01:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा : (जगदीश राठौर...) मारुति नंदन उत्सव समिति द्वारा 51 फीट के रावण का दहन विधि विधान अनुसार त्रिमूर्ति कॉन्वेंट स्कूल सांईंधाम कॉलोनी (मंछापूर्ण हनुमान मंदिर के पास) पर किया जाएगा. इस आयोजन हेतु बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया. विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजसेवियों का नागरिक अभिनंदन करते हुए व्यंजन मेला आयोजित किया जाएगा. 

समिति संरक्षक डॉ दिलीप शाकल्य एवं आई पी त्रिवेदी की उपस्थिति में आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारों को जवाबदारी सौंपी गई. कार्यक्रम संयोजक श्री माथुर ने उक्त जानकारी प्रेषित कर समिति पदाधिकारियों, सदस्यों, जनप्रतिनधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग का आव्हान किया. बैठक में के के कैथूनीय, देवेंद्र भार्गव, विनोद चौरसिया, सी डी लालवानी, श्याम शर्मा, घनश्याम शर्मा, तरुण सिंह तोमर, जितेन्द्र सिंह चन्द्रावत, जगदीश ररोतिया, आर एल चौहान, राहुल पहाड़िया, सुमित शर्मा एवं अंकुर सेठिया ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next