एप डाउनलोड करें

तेरापंथ कन्या मंडल ने निकाली साइकिल रेस

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Mon, 13 Jun 2022 01:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद : अखिल भारतीय तेरापंथ कन्यामण्डल के तत्वाधान में तेरापंथ कन्यामण्डल कांकरोली द्वारा साइकिल रेस (CYCLING RALLY) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ 100 फिट रोड़, कांकरोली से होते हुए प्रज्ञा विहार के प्रांगण में समाप्त हुआ.  महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती इंद्रा पगारिया एवं सुधा सोनी द्वारा सभी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लगभग 30 लोगो ने अपना योगदान दिया. कन्यामण्डल प्रभारी श्रीमती नीतू चोरडिया एवं श्रीमती रीना चोरडिया का पूर्ण सहयोग रहा व कन्यामण्डल संयोजिका ऋषिता भलावत एवं सह संयोजिका तनुश्री मेहता ने इस कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था की. कार्यक्रम के अंत में पांच लक्की विजेताओं (5 Lucky Draw Winners) को पुरूस्कार प्रदान कर उत्साहित करने का प्रयास किया गया.

उक्त जानकारी श्री पप्पू लाल कीर (राजसमंद) ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next