देवगढ़ : अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री गोपाल वैष्णव (अहमदाबाद), राजू वैष्णव, आमेट-अहमदाबाद (राष्ट्रीय युवा संगठन महासचिव) के निर्देशानुसार श्री हिमांशु वैष्णव देवगढ़ को अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद की युवा इकाई के राष्ट्रीय युवा मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया. श्री हिमांशु वैष्णव ने समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के सामाजिक कार्य को गति प्रदान करते हुए समाज जन की रक्षा करने का संकल्प लेता हुं. श्री वैष्णव (बैरागी) समाज की लंबे समय से मंदिर माफी भूमि (डॉली भूमि) की समस्या को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विचार-विमर्श कर सरकार को अवगत करवाकर समस्या का समाधान करवाने की बात कहीं, वहीं श्री वैष्णव ने कहा कि देश में किसी भी युवा या समाज के बंधु को किसी भी प्रकार की समस्या होतो उनका निवारण करने के लिए अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के पदाधिकारी हमेशा तत्पर रहेंगे.