एप डाउनलोड करें

24 श्रेणी पालीवाल युवा मंडल के प्रथम अध्यक्ष बने श्री हितेश पालीवाल

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Wed, 20 Aug 2025 02:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

24 श्रेणी सेवा समिति मुख्यालय खमनोर के अध्यक्ष श्री बद्रीलाल पालीवाल ने दिलाई नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ 

राजसमंद.

मुख्य अतिथि 24 श्रेणी पालीवाल समाज मेवाड़ के अध्यक्ष श्री बद्रीलाल पालीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के युवा समाज हित में एकजुट होकर समाज उत्थान एवं विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाकर समाज सेवा में भी अपना योगदान दें, जिससे समाज को मजबूती मिले. साथ ही अपनी संस्कृति एवं संस्कार को भी युवा पीढ़ी में संचारित करें.

सोमवार को उपनगर धोइंदा के श्री गौत्रज माता मंदिर परिसर 24 श्रेणी पालीवाल समाज धोईंदा के पंचायती भवन में समाज के वरिष्ठजनों की मौजूदगी  में 24 श्रेणी पालीवाल समाज युवा मंडल धोईंदा की नवीन कार्यकारिणी का अभिनंदन एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया.

24 श्रेणी पालीवाल युवा मंडल धोईंदा की नवीन कार्यकारिणी के अभिनंदन एवं शपथ समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 24 श्रेणी पालीवाल सेवा समिति मेवाड़, मुख्यालय खमनोर अध्यक्ष श्री बद्रीलाल पालीवाल थे.

अध्यक्षता, 24 श्रेणी पालीवाल समाज धोइंदा के अध्यक्ष श्री हरिवल्लभ पालीवाल ने की. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नवयुवक मंडल केलवा के अध्यक्ष श्री कमलेश पालीवाल धोईंदा कार्यकारणी उपाध्यक्ष श्री हरीश पालीवाल समाज के वरिष्ठजन श्री बालकृष्ण पालीवाल, श्री भगवतीलाल पालीवाल, श्री रामलाल पालीवाल, श्री मांगीलाल पालीवाल, श्री गणेश पालीवाल आदि थे. 

अतिथियों का स्वागत अभिनंदन युवा कार्यकारिणी के मार्गदर्शक मंडल सदस्य श्री रमेश पालीवाल, श्री प्रदीप पालीवाल, श्री भगवतीलाल पालीवाल, श्री गिरीश पालीवाल, श्री गजेंद्र पालीवाल द्वारा तिलक और उपरणा पहनाकर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया.

समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा मिलेगी : श्री हरिवल्लभ पालीवाल

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, 24 श्रेणी पालीवाल समाज धोईंदा के अध्यक्ष श्री हरिवल्लभ पालीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा शक्ति की इस राष्ट्र को जरूरत हैं, युवाओं के कंधों पर सनातन धर्म एवं संस्कृति व संस्कारों को आगे बढ़ने का दायित्व हैं. युवा अपनी ऊर्जा के साथ समाज उत्थान व समाज उत्थान से राष्ट्र उत्थान व विकास में अपना योगदान देवे. जब युवा अपने दायित्व एवं कर्तव्यों को लेकर समाज में काम करेगा, तो निश्चित ही इस समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा मिलेगी. 

युवा कार्यकारिणी का गठन 

24 श्रेणी पालीवाल समाज धोईंदा की युवा कार्यकारिणी का गठन समाज के सभी युवाओ एवं वरिष्ठजनों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से किया गया.जिसमें पालीवाल युवा मंडल धोईंदा के अध्यक्ष के दायित्व पर श्री हितेश पालीवाल, उपाध्यक्ष श्री राजेश पालीवाल, सचिव श्री दुर्गेश पालीवाल, सह सचिव श्री तरूण पालीवाल, कोषाध्यक्ष श्री उमेश पालीवाल, सह कोषाध्यक्ष श्री विवेक पालीवाल, खेल मंत्री श्री धवल पालीवाल, सह खेल मंत्री श्री जिगर पालीवाल, सांस्कृतिक मंत्री श्री महेंद्र पालीवाल, मंत्री श्री आकाश पालीवाल, श्री अंकित पालीवाल, श्री संजय पालीवाल, श्री दीपक पालीवाल, श्री शुभम पालीवाल, मीडिया संयोजक श्री निर्मल पालीवाल, मीडिया सहसंयोजक श्री मयंक पालीवाल, आईटी सेल संयोजक श्री परेश पालीवाल, आईटी सेल सहसंयोजक श्री यथार्थ पालीवाल, मार्गदर्शक मंडल सदस्य श्री रमेश पालीवाल, श्री प्रदीप पालीवाल, श्री कमलेश पालीवाल, श्री गिरीश पालीवाल, श्री भगवती लाल पालीवाल आदि को सर्वसम्मति से मनोनीत करते हुए स्वागत अभिनंदन कर अपने दायित्व की शपथ दिलाई गई. 

सनातन धर्म संस्कृति एवं संस्कार को आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया

अतिथियों द्वारा नवीन कार्यकारिणी को अपने दायित्व की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रहित में व समाज में समाज उत्थान एवं विकास में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने सनातन धर्म संस्कृति एवं संस्कार को आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम के अंत में आभार 24 श्रेणी पालीवाल युवा मंडल धोईंदा के अध्यक्ष श्री हितेश पालीवाल ने व्यक्त करते हुए समाज हित में युवाओं द्वारा तन-मन-धन से वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का मंच संचालन श्री गिरीश पालीवाल “अंश“ ने किया. इस दौरान समाज के सैकड़ो वरिष्ठ जन एवं युवा सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने समाज हित व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया. 

24 श्रेणी पालीवाल युवा मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पालीवाल वाणी मीडिया समूह की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कमलेश पालीवाल (केपी) ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next