एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव 14 सितंबर को

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Wed, 20 Aug 2025 01:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव 14 सितंबर 2025 को संपन्न होंगे. साधारण सभा की बैठक में सर्वानुमति के बाद अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इसका ऐलान किया. चुनाव के ऐलान होते ही सदस्यों ने खुशी का इजहार किया. इसके साथ ही चुनाव मैदान में दमखम दिखाने के लिए दावेदारों ने मतदाता सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए गुहार लगाना शुरू कर दी है. यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि चुनाव 5 वर्षों बाद होने जा रहे हैं. नियम अनुसार 2023 में चुनाव हो जाने चाहिए थे.

साधारण सभा ने चुनाव तिथि आगे बढ़ाने का सर्वानुमति से फैसला किया था. पिछले 2 महीने से चुनाव कराए जाने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मांग की जा रही थी कि चुनाव कराया जाए. सदस्यों के भारी दबाव के चलते एक पखवाड़ा पहले कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव तारीख तय करने के लिए रविवार 17 अगस्त 2025 को साधारण सभा बुलाने का फैसला किया गया था. 11.30 बजे 15.00 मिनट का विराम लेने के बाद साधारण सभा की कार्रवाई शुरू हुई.

अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां साधारण सभा के सामने रखी. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में प्रेस क्लब सदस्यों के लिए लगातार काम किया गया. 20 लाख से अधिक की राशि पत्रकारों की मदद के लिए खर्च की गई. वर्ष भर निरंतर कार्यक्रम किए गए. बिना किसी भेदभाव के सदस्यों की मदद की गई, सभी त्योहार उत्साह के साथ मनाए गए. पूर्व अध्यक्ष सतीश जोशी ने प्रेस क्लब के संविधान पर रोशनी डाली और सदस्यों को प्रेस क्लब विधान की जानकारी दी. 

इस मौके पर पारिवारिक दस्तक समाचार पत्र के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अजीज खान ने अपने बेबाक अंदाज में साधारण सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रजातंत्र में चौथे स्तंभ मीडिया की जिम्मेदारियां पर अपनी बात रखी. उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला की प्रेस क्लब के चुनाव नियम अनुसार होने चाहिए. किसी वजह से चुनाव कार्यकाल पूरा होने के बाद कराए जाने की स्थिति ना हो तो, कुछ समय के लिए तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाए की सदस्यों का भरोसा ना टूटे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next