Gopal singh kitawat
राजसमंद. पिछले एक माह से मेवाड़ की सुप्रसिद्ध गवरी लोक नृत्य डिगेला का मंचन हो रहा था. समापन समारोह में विशाल शोभायात्रा के साथ माता जी का विसर्जन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में माता रानी के भक्तजन उपस्थित रहे और सेवा का आनंद लेते हुए विदाई दी.
इस पवित्र अवसर पर भोपाजी कमल जी रोडा भोपाजी, अमर भोपाजी, रतन भोपाजी, अभय सिंह जी भोपाजी जावड सरपंच साहब पर्वत सिंह जी, उथनोल सरपंच साहब जितेंद्र सिंह जी, उप सरपंच साहब लाल सिंह जी, सरदार सिंह जी, तख्त सिंह जी, नाहर सिंह जी, समाजसेवी भूपेश भाटिया जी नाथद्वारा ,नाथद्वारा भील समाज के अध्यक्ष दौलत राम जी, नाथद्वारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष लाल मीणा जी, आदिवासी समाज के चौकला अध्यक्ष कालु बा टिकावत जी, जितेंद्र सिंह जी, गोपाल सिंह जी के साथ हजारों ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
मेवाड़ की इस संस्कृति को बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के द्वारा इसका प्रचार-प्रसार कर हमारी संस्कृति को जिंदा रखते हुए कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहें.