एप डाउनलोड करें

डॉ. रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान युवा कवयित्री एवं कहानीकार डॉ.ममता पानेरी को

जयपुर Published by: paliwalwani Updated Wed, 17 Sep 2025 12:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जोधपुर. ’डॉ. रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान 2025’ उदयपुर की युवा कवयित्री एवं कहानीकार डॉ. ममता पानेरी पति डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल को उनके कहानी संग्रह वास्तव पर भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा. आपको  सम्मान राशि 11000 रुपए(ग्यारह हज़ार रुपए), प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान किया जाएगा. निर्णायक मंडल में आलोचक डॉ. कौशलनाथ उपाध्याय, आलोचक डॉ. मंजु चतुर्वेदी तथा कहानीकार हरिप्रकाश राठी थे.

अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद, जोधपुर की महामंत्री डॉ. पद्मजा शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि युवा कवयित्री एवं कहानीकार डॉ. ममता पानेरी का यह प्रथम कहानी संग्रह हैं. इससे पूर्व आपका एक कविता संग्रह ’कविता की अनुगूँज ’,समकालीन हिन्दी एकांकियों में सामाजिक परिवर्तन तथा एक मोनोग्राफ नंदकिशोर आचार्य पर प्रकाशित हो चुके हैं. 

’वास्तव’ कहानी संग्रह में दस कहानियाँ हैं, जिनमें विविध विषय, परिस्थितियाँ, प्रसंग एवं घटनाएं हैं, जो समकालीन समाज को एक सूत्र में बांधती हैं. ये कहानियाँ कथ्य की सादगी और नैतिकता के आग्रह के कारण याद रह जाती हैं. डॉ ममता पानेरी की कहानियों का मुख्य स्वर सुख-दुःख की साझेदारी का है. इससे भी बढ़कर दुःख दूर कर सुख-संतोष देने का हैं.   

आप माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय, उदयपुर में अध्यापन कराती हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में आपके आलेख, कविताएं, कहानियां, लघुकथाएं, पुस्तक समीक्षाएं आदि प्रकाशित होती रही हैं. आप अनेक पुरस्कार और सम्मानों के सम्मानित हो चुकी हैं. 

2017 से प्रतिवर्ष निरतर ’डॉ. रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान’ युवा रचनाकारों को दिया जा रहा है, स्व डॉ. रामप्रसाद दाधीच शहर के वरिष्ठ कवि ,भावानुवादक, संपादक थे. आपने दर्जनों मौलिक काव्य कृतियों के साथ ही वेदों, पुराणों ,उपनिषदों के अनेक प्रसंगों को आधार बनाकर उनका काव्यान्तर किया था. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next