एप डाउनलोड करें

हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से हटाने का जोरदार आवाज उठाई : श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Thu, 24 Mar 2022 12:29 AM
विज्ञापन
हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से हटाने का जोरदार आवाज उठाई : श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद : राजस्थान के राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी का विधानसभा में हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से हटाने का जोरदार आवाज उठाई. सभी हिंदू नेताओं को आवाज उठाने का समय आ गया है. शायद मालूम होगा कि करोड़ों रूपयों का चढ़ावा हमारे मन्दिरों मे श्रद्धालु चढ़ाते है. लेकिन सारी रकम सरकार के खजाने मे चली जाती है. हम ग्रूप मे खबर डाल कर खुश होते है कि सांवरिया के दरबार मे इतने करोड़ निकले. गये कहाँ यह कोई जानने की कोशिश नहीं करता. क्या अन्य समुदायों के धर्म स्थानों पर चढाई राशि पर सरकार हाथ लगा सकती है. केवल हिन्दू मन्दिरों की आय पर ही सरकार की नजर क्यों.

आज आवाज उठाने की नहीं आंदोलन की आवश्यकता है. सरकार मंदिरों की आय को हिंदू समाज के मंदिरों के जीर्णोद्धार, विकास, धार्मिक समारोह यज्ञ रामायण पाठ अनुष्ठान व जहाँ आय कम हो वहां पुजा अर्चना व पुजारियों को पर्याप्त वेतन देने मे सम्बन्धित मंदिर मंडल व्यय करें. सरकारी नियंत्रण समाप्त हो.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next