एप डाउनलोड करें

वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक,शहीदों के चित्र और प्रतिमाएं लगवाई ताकि....

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Thu, 19 Aug 2021 12:47 PM
विज्ञापन
वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक,शहीदों के चित्र और प्रतिमाएं लगवाई ताकि....
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजस्थान के हनुमानगढ़ में नवनिर्मित शहीद स्मारक का मंगलवार को शहीद अशफाक उल्ला खान के पौत्र अशफाक उल्ला खान ने लोकार्पण किया। स्मारक में 375 क्रांतिकारी शहीदों के चित्र और प्रतिमाओं के साथ ही शहीद अशफाक उल्ला खां के घर की पाक मिट्टी भी रखी गई है। स्मारक का निर्माण वकील शंकर सोनी ने अपनी जमीन पर करवाया है, ताकि युवा और बच्चे क्रांतिकारी शहीदों की कुर्बानी को याद रख सकें। इस दौरान शाहजहांपुर से आए अशफाक उल्ला खां ने कहा कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली लेकिन कई क्रांतिवीरों की शहादत को अभी भी नहीं नाम नहीं मिला। यह सरकार का दायित्व था कि इन शहीदों को पूरे देश में मान-सम्मान दिलाया जाए।

वकील शंकर सोनी ने कहा कि हम निजी फायदे के लिए और परिवार के लिए खर्चा कर सकते हैं लेकिन शहीदों के नाम से कुछ नहीं कर सकते। ऐसे मे किसी एक को शुरूआत करनी थी ताकि लोगों में देश के प्रति सेवा का जज्बा कायम रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next