एप डाउनलोड करें

खाटू में चले प्रशासन के बुलडोजर - हटाए अतिक्रमण

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Wed, 31 May 2023 12:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खाटू. खाटूधाम में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या से श्याम भक्तों व आमजन को हो रही परेशानी को लेकर प्रशासन ने सुबह से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। पालिका ईओ अरुण शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाहक एसआइ सुरेन्द्र कूड़ी की देखरेख में सफाईकर्मियों के दस्ते ने राजकीय वरिष्ठ पशु चिकित्सालय से लेकर मंढा चौराहे के पास तक नाले के ऊपर रखी हुई लोहे की थडिय़ों को क्रेन, जेसीबी व ट्रेक्टर की सहायता से हटाया गया।

पालिका ने इसी दरिम्यान गंदगी से अटे नाले को जेसीबी व सफाईकर्मियों से साफ करवाया। इससे पहले दस्ते को आता देख अतिक्रमियों ने सामान समेटना शुरू कर दिया।

अब देखने वाली बात यह है कि पालिका मुख्य रास्तों सहित श्याम नगरी को अस्थाई अतिक्रमण से कब तक निजात दिलाकर श्याम भक्तों सहित आमजन को राहत दिला पाएगी या पहले की तरह खानापूर्ति के नाम पर एक दो दिन कार्रवाई कर अपने काम से इतिश्री कर लेगी। कस्बे में अतिक्रमण कर रहे लोगों को बिजली निगम के अधिकारी बिना पालिका की एनओसी के अस्थाई कनेक्शन दे रहे हैं, जिसकी बानगी खाटू के मार्गों पर अवैध रूप से लगे ठेले, रेहडिय़ों पर लगे बिजली के मीटर और कनेक्शन है जबकि लोगों का आरोप है कि हमें घर या दुकान के लिए स्थाई कनेक्शन लेने जाते हैं तो बिजली निगम पालिका की एनओसी लिए बिना कनेक्शन जारी नहीं करते। गौरतलब है कि गत फाल्गुनी लक्खी मेला बैठक में तत्कालीन एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने खाटू में अतिक्रमियों को दिए जा रहे बिजली कनेक्शन को अवैध बताते हुए इसे नियमों के विरुद्ध बताया था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next