अबोहर. (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा)
अबोहर मलोट बाईपास के निकट स्थित खालसा कालेज के बाहर आज सुबह कुछ युवकों ने हुडदंग मचाते हुए फायरिंग की, जिसकी सूचना मिलते ही जिले की एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन मौके पर पहंची और घटना का जायजा लिया। बताया जाता है कि उक्त युवक कालेज प्रधानगी को लेकर गुंडागर्दी कर रहे थे जिनमें से कुछ युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मौके पर पहुंची एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस हैल्पलाईन 112 नंबर से उनहे सूचना मिली कि अबोहर मलोट बाईपास के निकट खालसा कालेज के बाहर कुछ युवक महौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके द्वारा कुछ राऊंड फायर भी किए गए हैं जिस पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुची और हुडदंगी युवकों के साथ साथ फायर करने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया और जिस हथियार से फायर किया गया है उसे भी बरामद कर लिया गया है।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस जमीनी स्तर पर लगातार सतर्कता बरत रही है और किसी भी गुंडातत्व को बख्शा नही जाएगा। उन्होने कहा कि आज इस फायरिंग की घटना में जो भी शामिल होगा उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी और किसी को शहर का माहोल खराब नहीं करने दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह हुडदंगी युवक कालेज की प्रधानगी को लेकर एकत्र हुए थे और इस दौरान कुछ युवक बाहर से भी बुलाए गए थे जिनके द्वारा गुंडागर्दी करने का प्रयास किया गया।
एसएसपी प्रज्ञा जैन ने कहा कि शहर में गुंडा गर्दी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस द्वारा कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।