अबोहर. (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा)
नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने 15 ग्राम हैरोइन सहित काबू किए गए आरोपी सिमरनदीप सिंह उर्फ बॉबी पुत्र सुरजीत सिंह वासी गली नं.2, गोबिंदनगरी अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दौराने गश्त किलियांवाली की तरफ जा रहे थे कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में बाईक पर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
आरोपी की पहचान सिमरनदीप सिंह उर्फ बॉबी पुत्र सुरजीत सिंह वासी गली नं.2, गोबिंदनगरी अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 65, 13.4.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।