UGC NET Exam dates : एनटीए 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नया शेडयूल जारी हो गया है। पहले यह परीक्षाएं 21 जून से 30 जून के बीच होनी थी। अब एनटीए ने जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित करते हुए 85 विषयों के लिए परीक्षा 25 से 29 जून के बीच कराने की घोषणा की है।
यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली मेंदोपहर 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा होगी।आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 25 जून 2025 से 29 जून 2025 तक सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिए (i) ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, (ii) ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’, (iii) ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए यूजीसी नेट जून 2025 का आयोजन करेगी।”
एनटीए ने बताया है कि शहर सूचना पर्ची के संबंध में जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। एनटीए ने किसी भी सहायता के लिए यूजीसी नेट जून 2025 हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर या ईमेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क करने की सलाह दी है।