टोक्यो ओलिंपिक में भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम हारकर बाहर हो गई हैं. 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में मेरीकॉम को कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया ने हराया. पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया. वहीं, दूसरे राउंड में तीन जजों ने मेरीकॉम को बेहतर माना. तीसरे राउंड के बाद वेलेंसियो को 3-2 से विजेता घोषित किया गया. वेलेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं.
मेरीकॉम इससे पहले वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थीं. लेकिन, इस बाद 38 साल की भारतीय मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 32 साल की कोलंबियाई मुक्केबाज पर जीत हासिल नहीं कर पाईं.