इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय पालीवाल (ग्राम.केलवा) के सुपुत्र श्री नमन पालीवाल का आज दिनांक 29 जुलाई 2021 को दुर्घटना में दुखद निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 जुलाई 2021, गुरुवार, को निज निवास खजराना से दोपहर 12:30 बजे खजराना मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री कैलाश पालीवाल, श्याम पालीवाल, राकेश पालीवाल, रींकु पालीवाल के भतीजे थे।