एप डाउनलोड करें

करोडो का है ये एक रुपये का एंटीक सिक्का, अगर आपके पास भी है तो यह बेच सकते है

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Nov 2021 01:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज हम आपको ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बनने का मौका दे रहा है. 

क्या है इस सिक्के की कीमत 

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

ये 1 रुपये का सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. लेकिन ये सिक्का मामूली सिक्का नहीं था. जो सिक्का अंग्रेजों के जमाने का होगा और उस पर सन् 1885 मुद्रण हो तो आपको उसके लिए 10 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसे आप ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल सकते हैं.

इस सिक्के की कहां करें सेल 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

आप इसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, जहां आप इस सिक्‍के की नीलामी कर 9 करोड़ 99 लाख रुपये तक जीत सकते हैं. (Purane sikke se kaise kamaye) आपके मन में ये सवाल जरूर होंगे कि आखिर इस एक सिक्के के लिए इतने पैसे देने वाले कहां मिलेंगे? इसके साथ ही जानते हैं इसकी नीलामी कहां करने से आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा. इसके अलावा नीलामी की पूरी प्रक्रिया भी आपको बताते हैं.

यह भी पढ़े : मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

ऑनलाइन ऐसे करें नीलामी

यह भी पढ़े : Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस

  • अगर आपके पास भी ऐसे सिक्के हैं और आप भी इन्हें सेल करना चाहता हैं तो आप इसके लिए साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 
  • सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें
  • उस सिक्के की फोटो indiamart.com साइट पर अपलोड कर दें.
  • जिन लोगों की सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी है.
  • वो आपसे सीधा कॉन्टैक्ट करेंगे.
  • पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का सेल कर सकते हैं. 
  • इसके अलावा यहां आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

इसके साथ ही आप indiamart.com पर भी आप अपनी आईडी बना कर सिक्के की नीलामी कर सकते  हैं. इसके लिए आपको लाखों रुपये मिल सकते हैं. नीलामी के लिए आपको अपने सिक्के की फोटो शेयर करनी होगी. बहुत से लोग एंटीक सामान खरीदते हैं. कुछ लोग जो पुराने सिक्कों को इकट्ठे करते हैं वे आपको इसके लिए अच्छे पैसे दे सकते हैं

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next