एप डाउनलोड करें

ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग के बेहद करीब, 240 किमी चलेगा फुल चार्जिंग में , कम कीमत होगी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 30 Jun 2021 01:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग के बेहद करीब, फुल चार्जिंग में चलेगा 240 किमी, कीमत होगी कम

 

Ola Electric Scooter to launch soon: Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्टूकर का काफी समय से इंजतार हो रहा है। हाल ही में कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के बारे में बताया था कि वह इसे जुलाई के महीने में बिक्री के लिए उतार देगी। बता दें कि कंपनी ने देश के कई शहरों में अपना 'हाइपरचार्जर नेटवर्क' को लगाना शुरू कर दिया है।

 

जुलाई में आएगा बाजार में

ओला ने पिछले साल दिसंबर में एलान किया कि वह तमिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की फैक्ट्री लगा रही है। ओला के अध्यक्ष और समूह के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, "हम जून तक फैक्ट्री तैयार कर देंगे, जिसमें 20 लाख यूनिट बनाने की क्षमता होगी। फैक्ट्री स्थापित होने के बाद फिर हम अगले 12 महीनों में उत्पादन करेंगे ... और उसी समय बिक्री भी शुरू होगी, इसलिए कारखाना जून में बनकर तैयार हो जाएगा, बिक्री जुलाई में शुरू होगी।" 

 

कंपनी ने तमिलनाडु राज्य सरकार के साथ एक समझौते किया और अपने प्लांट के निर्माण में 2400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ओला के मुताबिक उसकी इस नई फैक्ट्री में 10,000 नौकरियां मिलेंगी। इस फैकट्री से साल में 20 लाख स्कूटरों का उत्पादन किया जा सकेगा। 

 

दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क

ओला ने अप्रैल के महीने में अपने ओला हाइपरचार्जर नेटवर्क को पेश किया था। ओला के मुताबिक यह दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क होगा, जिसमें एक लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स होंगे, जिसे देशभर में 400 शहरों में बनाया जाएगा। ओला की यह परियोजना सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित है। ओला इलेक्ट्रिक की योजना है कि वह अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के सभी ग्राहकों को चार्जिंग की सुविधा देगी। इस चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए ओला स्कूटर और कंपनी की आगामी सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को चार्ज किया जा सकेगा। 

 

पहले साल में 5000 चार्जिंग पॉइंट

हाइपरचार्जर नेटवर्क परियोजना कंपनी का एक बड़ा कदम है। ओला ने कहा है कि पहले साल में ही, कंपनी भारत में 100 शहरों में 5,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट लगा कर रही है, जो देश में मौजूदा चार्जिंग बुनियादी ढांचे से दोगुना है। ओला के हाइपरचार्जर नेटवर्क से न सिर्फ इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट खोजने में आसानी होगी। बल्कि ओला स्कूटर को जल्दी से चार्ज किया जा सकेगा। 

 

ड्राइविंग रेंज

Ola की आनेवाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Etergo AppScooter पर आधारित है। ओला कैब्स ने मई 2020 में नीदरलैंड स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Etergo का अधिग्रहण किया था। इस स्कूटर में एक स्वैपेबल हाई-एनर्जी-डेंसिटी बैटरी पैक मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह फुल चार्जिंग पर 240 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। Etergo AppScooter सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट के नीचे 50 लीटर की स्टोरेज क्षमता मिलती है। 

 

50 मिनट में 75 किमी की चार्जिंग

कंपनी के चार्जर नेटवर्क का इस्तेमाल कर ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद यह करीब 75 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है। ओला स्कूटर की खरीद के साथ इसे घर में चार्ज करने के लिए एक होम-चार्जर यूनिट भी दिया जाएगा। 

 

किफायती होगा स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले कीमत के बारे कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में संशोधित की गई FAME II सब्सिडी का भी फायदा मिल सकता है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और मैन्युफैक्चरिंग के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाकर ईवी निर्माताओं पर बोझ कम किया है। हाल ही में भारी उद्योग विभाग ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने पर मिलने वाले इंसेंटिव (प्रोत्साहन राशि) को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया है। पहले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 10,000 प्रति यूनिट की सब्सिडी थी। यानी नई सब्सिडी दर पहले की सब्सिडी दर से 5,000 रुपये प्रति kWh ज्यादा है। इनमें प्लग इन हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड बाहन शामिल हैं।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next