एप डाउनलोड करें

आईबीपीएस आरआरबी 2021 की संशोधित अधिसूचना जारी, अब 12 हजार पदों पर होगी भर्ती

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Wed, 30 Jun 2021 01:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों को फिर से संशोधित करते हुए 12,097 करते हुए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस ने 07 जून, 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अधिकारी ग्रेड और लिपिक के करीब 10 हजार पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 08 जून, 2021 से शुरू हो चुके थे। अब अंतिम संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए करीब दो हजार पद बढ़ा दिए गए हैं।

इन रिक्तियों में रुचि रखने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, रिक्ति, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, कट सहित सभी विवरणों के लिए यह खबर पढ़ सकते हैं। आईबीपीएस सालाना राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में भर्ती आयोजित करता है। इस बार आईबीपीएस की ओर से ऑफिसर स्केल ग्रुप ए और बी पदों तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए भर्ती आयोजित कर रहा है। आवेदन की प्रक्रिया आठ जून से शुरू हो चुकी है।

इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 43 ग्रामीण बैंकों के 12,097 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण आदि के लिए आगे पढ़ें।

 

आवेदन शुल्क 

सामान्य अभ्यर्थी को 850 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next