एप डाउनलोड करें

SBI खाताधारको के लिए जरुरी खबर, बदल गया बैंक खुलने और बंद होने का समय

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 01 Jun 2021 07:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। कई राज्यों ने लागू पाबंदियों में भी ढील देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है। बैंक ने ब्रांचों के कामकाज के समय में बदलाव किया है। पहले जहां SBI की ब्रांच में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कामकाज होता था, अब इसे 2 घंटे बढ़ा दिया गया है। अब बैंक की शाखाएं शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। 

SBI बैंक के कामकाज का टाइम बदला

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बैंक ने कामकाज का समय कम कर दिया था। लेकिन अब कोरोना के डेली केसेस में कमी आ रही है ऐसे में कामकाज का समय 2 घंटे बढ़ा दिया गया है। SBI ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि ग्राहक सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच अपने बैंक से जुड़े काम करवा सकेंगे। बैंक ने ट्वीट में लिखा, 1 जून 2021 से हमारे सभी ब्रांच सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे।

SBI कैश निकासी के नियम बदले

इससे पहले SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर कैश निकालने के नए नियमों के बारे में बताया था। इसके अनुसार, अब गैर-घरेलू शाखाओं से नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी गई है, और ग्राहक एक दिन में 25000 रुपये तक निकाल सकेंगे।1 दिन में निकाल सकेंगे 25000

SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट करते हुए बताया कि, 'कोरोना महामारी में अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए SBI ने चेक और निकासी फॉर्म के माध्यम से गैर-घरेलू नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी है। अब कस्टमर्स अपने पास के ब्रांच (होम ब्रांच को छोड़कर) से खुद जाकर एक दिन में अपने सेविंग अकाउंट से 25,000 रुपये तक निकाल सकते है।'

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next