एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की आसमान छूती कीमतों ने अगर आपकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप 1000 रुपये के सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक काम करना है. आइए, हम बताते हैं कि वो कौन सा काम है, जिसे करके आप सिलेंडर की बुकिंग करवाकर 2700 रुपये वापस पा सकते हैं.
रसोई गैस के सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर ऑनलाइन पेमेंट एप्प पेटीएम Paytm) दे रहा है. इस पेमेंट एप्प ने अपने ऐप्प पर इसकी जानकारी दी है. पेटीएम ने ऐप्प पर बैनर लगाया है, जिसमें गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक के कैशबैक के ऑफर के बारे में कहा गया है.
ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
पेटीएम ने कहा है कि अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडेन या भारत गैस के सिलेंडर की बुकिंग उसके पेमेंट एप्प से करते हैं, तो कंपनी आपको 2700 रुपये तक का कैशबैक देगी. ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ तीन सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा. पेटीएम के पुराने ग्राहक भी इस बंपर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि यह ऑफर कब से कब तक के लिए वैलिड है.
अगर आप भी पेटीएम के इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं और आपके फोन में ये पेमेंट ऐप्प नहीं है, तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर के बेनिफिशियरी बन सकते हैं. यानी आप भी कैसे 2700 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.
ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’