एप डाउनलोड करें

लापता किशोर की पांच दिन बाद सारोल तालाब से लाश मिली : गांव में छाई शोक की लहर

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 29 Feb 2024 10:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अकबरपुर : शनिवार को ग्राम सारोल निवासी एक बालक अचानक अपने घर से लापता हो गया था, जिसकी पांच दिन बाद गुरुवार को गांव के तालाब मे ही तैरती लाश मिली. खबर फैलते ही समूचे गांव मे शोक की लहर छा गई.

9 वीं कक्षा का छात्र मोहित उर्फ बबलू पिता संजय चौहान (15) शनिवार को अपने रिश्तेदार को डबलचौकी छोड़ने के बाद वापस अपने गांव सारोल स्थित घर आ गया था. इसके बाद दोपहर को बिना बताए घर से कही चला गया था. परिजन समझे गांव मे किसी दोस्त के यहां गया होगा. जब देर शाम तक घर नही लौटा तो घरवालों को चिंता हुई. गांव मे तलाशी के बाद रिश्तेदारी मे भी पूछताछ हुई, लेकिन पता नही चला.

डबलचौकी पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की. घटना के पांच दिन बाद गुरुवार को गांव के तालाब मे किसी ग्रामीण को एक तैरती लाश दिखी तो उसने गांव मे सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. लाश की शिनाख्त लापता हुए बबलू के रूप मे हुई. शव पर चोट के निशान भी बताए जा रहे है. पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजा. घटना की खबर फैलते ही गांव सहित क्षेत्र मे शोक की लहर छा गई. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next