एप डाउनलोड करें

Changes From 1 March 2024 : आज से फास्टैग ई-केवाईसी, बदल जाएंगे GST नियम, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव, बैंक हॉलिडे लिस्ट, LPG की कीमतों में बदलाव

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 29 Feb 2024 10:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Changes From 1 March 2024 : आज से नया महीना यानी मार्च शुरू होने वाला है. मार्च शुरू होते ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलेगें, जिसका सीधा असर आपके पैसों पर पड़ सकता है. वैसे तो हर महीने कई बदलाव देखने को मिलते हैं. मार्च 2024 का महीना कुछ खास होता है क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है तो ऐसे में सभी को पैसों से जुड़े कई काम निपटाने होते हैं. इस बार जीएसटी नियमों से लेकर एलपीजी और फास्टैग तक कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं कि 1 मार्च से कौन-कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

इसके अलावा एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. बैंक अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के नियमों में चेंज करने का फैसला लिया है. यह नियम 15 मार्च से बदल जाएंगे. 

बैंक हॉलिडे लिस्ट

अगर बैंक हॉलिडे की बात की जाए तो मार्च महीने में कई बड़े त्योहार हैं. इस महीने बैंक कुल 14 दिन क्लोज रहेंगे. तो आप किसी भी काम के लिए ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

बदल जाएंगे GST नियम

सरकार की तरफ से जीएसटी के नियमों में बदलाव किया जा रहा है. अब से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने वाले बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे. यह नियम 1 मार्च से लागू होने जा रहा है.

फास्टैग ई-केवाईसी

फास्टैग की ईकेवाईसी अपडेट करने का आज आखिरी दिन था. अगर 1 मार्च से आपकी केवाईसी अपडेट नहीं होगी तो NHAI की तरफ से फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इसको ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है. आप आज ही अपनी केवाईसी को अपडेट करा लें.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों की समीक्षा की जाती है. रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की 1 तारीख को तय करती है. मार्च के पहले दिन भी आम जनता को महंगी गैस से राहत मिल सकती है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next