एप डाउनलोड करें

हॉस्टल में भूत आया...! रात को मची भगदड़ से दो लड़कियां हो गईं घायल

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Mon, 19 Feb 2024 09:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नोएडा : सेक्टर-62 स्थित वन स्टॉप सेंटर में बीती रात अफवाह फैल गई कि हॉस्टल में भूत आ गया है. डर के मारे बालिकाएं चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगीं. भगदड़ में दो बालिकाओं को चोट आई है.

● दो लड़कियों को आई चोट

उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिन दो बालिकाओं को चोट आई है, उनकी आयु 17 और 16 वर्ष है. रविवार रात हॉस्टल में किसी ने शोर मचाया था कि भूत आ गया है. इस डर से बालिका भागने लगी. इस भगदड़ में दो बालिकाएं घायल हो गईं. उन्हें होमगार्ड द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

● शोर मचाने पर मची भगदड़

डीपीओ अतुल कुमार सोनी का कहना है कि एक बालिका की हालत मानसिक रूप से कमजोर है. उसने ही शोर मचाया था. इसी कारण भगदड़ मची थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next