उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिन दो बालिकाओं को चोट आई है, उनकी आयु 17 और 16 वर्ष है. रविवार रात हॉस्टल में किसी ने शोर मचाया था कि भूत आ गया है. इस डर से बालिका भागने लगी. इस भगदड़ में दो बालिकाएं घायल हो गईं. उन्हें होमगार्ड द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
डीपीओ अतुल कुमार सोनी का कहना है कि एक बालिका की हालत मानसिक रूप से कमजोर है. उसने ही शोर मचाया था. इसी कारण भगदड़ मची थी.