एप डाउनलोड करें

एकनाथ शिंदे सरकार पर संकट के बादल : 8 और विधायक आरोपों से दुखी, ‘‘1 नवंबर 2022को फैसला लेंगे’’

महाराष्ट्र Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 27 Oct 2022 09:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. यहां शिंदे समर्थक दो विधायकों रवि राणा और बच्चू कडू में तनाव जारी है. कहा जा रहा है कि कडू की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है कि वह जल्दी कोई 'फैसला' ले सकते हैं. अपने दो समर्थक विधायकों में वर्चस्व की जंग के चलते महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शिंदे समर्थक दो विधायकों रवि राणा और बच्चू कडू में चल रहे तनाव को लेकर बच्चू कडू ने चेतावनी दी है कि वह जल्दी कोई फैसला ले सकते हैं. खबर यह भी है कि वह अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं.

8 अन्य विधायकों के साथ फैसला ले लेंगे

दरअसल, बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा दावा कर रहे हैं कि प्रहार जनशक्ति पार्टी (PJP) के बच्चू कडू ने शिंदे का समर्थन करने के लिए रुपये लिए हैं. अब कडू ने चेतावनी दी है कि राणा के आरोपों पर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर जवाब या राणा के आरापों को साबित करते सबूत नहीं देते हैं, तो वह 8 अन्य विधायकों के साथ फैसला ले लेंगे.

उन्होंने कहा वह यह दावा करते हुए निजी हमले कर रहे हैं कि मैंने रुपये लिए और गुवाहाटी गया. केवल मैं ही नहीं था, जो गुवाहाटी गया था. 50 और विधायक थे, इस मुद्दे पर शिंदे और फडणवीस को संज्ञान लेना चाहिए. क्योंकि अगर आपका समर्थन करने पर आपके ही समर्थक विधायक की तरफ से ऐसे सवाल उठ रहे हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

लोग पूछेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम ने मुझे कितने रुपये दिए

कडू ने दावा किया है कि इसके जरिए उनकी ही नहीं, बल्कि शिंदे और फडणवीस की छवि खराब की जा रही है. उन्होंने कहा केवल मेरी छवि खराब नहीं हो रही है, लोग पूछेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम ने मुझे कितने रुपये दिए. 50 विधायक विकास के मुद्दे पर शिंदे के साथ जुड़े थे और यह सवाल उठाकर कि हमने जुड़ने के लिए रुपये लिए थे, वह इसपर सवाल उठा रहे हैं. इसपर स्पष्ट होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो 1 नवंबर 2022 तक हम अलग फैसला लेंगे.

उन्होंने कहा कि 8 और विधायक आरोपों से दुखी हैं और सभी 1 नवंबर 2022को फैसला लेंगे. कड़ू ने दावा किया कि वह इसे लेकर कोर्ट जाएंगे और शिंदे और फडणवीस को प्रतिवादी बनाएंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next