एप डाउनलोड करें

नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना दौड़ेगी जबलपुर-रायपुर : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 09 Jun 2025 11:46 AM
विज्ञापन
नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना दौड़ेगी जबलपुर-रायपुर : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर. 

जबलपुर स्थित मदन महल स्टेशन से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना संचालित की जाएगी. रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 

बता दें कि यह नई इंटरसिटी ट्रेन मदन महल से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और बालाघाट व गोंदिया होते हुए दोपहर 1.50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2.45 बजे चलकर रात 10.30 बजे मदन महल पहुंचेगी. इस इंटरसिटी एक्सप्रेस से मदन महल और रायपुर के बीच का सफर महज 6 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा. 

वर्तमान में रायपुर से जबलपुर के बीच केवल अमरकंटक एक्सप्रेस संचालित होती है, जिसे यह दूरी तय करने में लगभग 9 घंटे लगते हैं. एक ही ट्रेन होने के कारण अमरकंटक एक्सप्रेस में अक्सर लंबी वेटिंग लिस्ट रहती है, जिससे यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में परेशानी होती है. नई इंटरसिटी के शुरू होने से यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने में सुविधा होगी और उनके यात्रा समय में 2 घंटे 20 मिनट की बचत होगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next