एप डाउनलोड करें

Amet News : दीवाना शाह साहब की दरगाह शरीफ पर औलिया मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज की अदा

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 09 Jun 2025 11:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट/कपासन. प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ स्थित औलिया मस्जिद मे सैकडो लोगो ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की.

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार शनिवार प्रातः मोलाना अंसारूल हक ने तिलावते कलाम पाक बाद नात शरीफ पेश की. औलिया मस्जिद के ईमाम मोलाना मोहम्मद शाकिर अशरफी ने ईदुल अज़हा की फज़ीलत बयान की एवं 8.15 बजे ईद की नमाज़ अदा की. 

सलातो सलाम के बाद आम मुसलमानान की जानिब से बाबा हुजूर के मज़ार पर चादर पेश की. बाद नमाज़े के ईस्लाम धर्म के मालिके निसाब हज़रात ने परम्परानुसार हज़रत इब्राहीम खलीलुल्लाह व हज़रत इस्माईल जबीउल्लाह की सुन्नत अदा करते हुवे, अल्लाह की राह मे कुर्बानी अदा की.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next