एप डाउनलोड करें

महाभारत में कौरव-पांडव की तरह राठौर समाज में एकता की नितांत जरूरत : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Thu, 15 Jul 2021 09:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सम्मान समारोह में कहा : अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा सिर्फ और सिर्फ जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं

जावरा. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर ने जावरा तहसील के रूपनगर गांव में समाजसेवी बद्रीलाल राठौर की सुपुत्री की सगाई कार्यक्रम मैं आयोजित पौधारोपण एवं सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाभारत में जिस प्रकार कौरव एवं पांडव दोनों के बीच दुश्मनी थी लेकिन उनकी आंतरिक एकता का धार्मिक इतिहास है कि दोनों ही भाइयों का समूह नीतियों एवं सिद्धांतों की खातिर युद्ध करते थे लेकिन सूर्यास्त के पश्चात एक दूसरे के साथ भोजन करते थे. अगर किसी भाई से कोई मतभेद यदि हैं तो मिल बैठकर निपटाकर अखंडित महासभा का परिचय देना होगा. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा सिर्फ और सिर्फ जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं. इसीलिए भारत के अनेक राज्यों में महासभा की गतिविधियां संचालित है और अभी तक संपूर्ण भारत में महासभा ने करीब 70 प्रतिशत लोगों को जोड़ा हैं. महासभा की एकता का परिणाम है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महासभा के प्रति मंडल से मुलाकात के लिए 19 जुलाई 2021 तय की  हैं. इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर ने कहा कि देश की 135 की आबादी में 18 करोड़ की जनसंख्या राठौर समाज की है किंतु राजनीति में राठौर समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है. इसलिए समाज को अपनी एकता दिखाने के लिए कार्य योजना बनाना चाहिए. राठौर वीर सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम रूपनगर में पौधारोपण कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मूलचंद राठौर, एवं राठौर वीर सेना के रतलाम जिला अध्यक्ष संजय चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में शामिल होने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर, महामंत्री देवीलाल राठौर, उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर एवं सतीश राठौर, संरक्षक जगदीश राठौर-पहलवान, राष्ट्रीय मंत्री शंकरलाल राठौर नामली, संगठन मंत्री मूलचंद राठौर, राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार, मध्य प्रदेश राठौर क्षत्रिय सभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश राठौर, राठौर वीर सेना जिला अध्यक्ष संजय चौहान नामली का साफा पहनाकर एवं पुष्पमाला व शाल पहनाकर सम्मान किया गया. राठौर समाज जावरा के सलाहकार महेश राठौर (सेलिब्रेशन) व सलाहकार गोवर्धनलाल राठौर मिर्ची वाले, उपाध्यक्ष मुकेश राठौर (गैरेज वाले) राठौर वीर सेना जावरा के अध्यक्ष संतोष राठौर व प्रवक्ता पवन परमार ने बताया कि राठौर वीर सेना के बैनर तले आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल राठौर, (शिवपुरी) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर इंदौर व सतीश राठौर उज्जैन, सर्वोच्च समिति के प्रमुख महेश राठौर (नई दिल्ली), संरक्षक जगदीश राठौर पहलवान (रतलाम), राष्ट्रीय संगठन मंत्री मूलचंद राठौर (नायन वाले) मनोनीत राष्ट्रीय मंत्री शंकरलाल राठौर (एस आर) नामली, अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश राठोर मंदसौर (रतलाम) राष्ट्रीय निरीक्षक कंवरलाल राठौर, राठौर वीर सेना नगर अध्यक्ष दशरथ राठौर, राठौर वीर सेना के रतलाम जिला शाखा अध्यक्ष संजय राठौर (नामली) का शाल व पुष्प माला पहनाकर तथा साफा बांधकर सम्मान किया गया. अतिथियों का रुपनगर फंटे पर आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की पंखुड़ियां बिछाकर हरि कालीन पर अगवानी की गई. अतिथियों का स्वागत आयोजक झंमकलाल राठौर रूपनगर व शंकरलाल राठौर (एस आर) नामली, समाजसेवी बद्रीलाल राठौर, नंदलाल राठौर राधेश्याम राठौर भगतराम राठौर रामलाल राठौर राधेश्याम राठौर (मकाती) एवं डॉक्टर मदन राठौर, राठौर महिला मंडल जावरा की पदाधिकारियों के अलावा इंदौर उज्जैन, रतलाम मंदसौर एवं नीमच से आए राठौर समाज के अनेक सदस्यों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन राठौर वीर सेना के रतलाम जिला अध्यक्ष संजय चौहान ने तथा आभार बद्रीलाल राठौर रुपनगर ने माना.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next