एप डाउनलोड करें

आमेट समाचार : पेट्रोल डीजल और बढ़ती महंगाई के खिलाफ आमेट में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 15 Jul 2021 08:34 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर यूथ कांग्रेस आमेट नगर एवं देहात के तत्वाधान में कुंभलगढ़ विधानसभा यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल व खाद्य सामग्री की किमतों व बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नगर के रेलवे स्टेशन स्थित एक पेट्रोल पप पर हल्ला बोलते हुए हस्ताक्षर अभियान का आगाज करते हुए जंगी प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परमार के सानिध्य में उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. परमार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों व बढ़ती महंगाई के बारे में केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो कांग्रेस द्वारा उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद जोशी, आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारीक, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर बोहरा, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार, यूथ कांग्रेस के महासचिव पुष्पेंद्र जांगिड़, असंगठित मजदूर संघ इंटक के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, कांग्रेस नेता रत्नेश आमेटा, भारत भूषण त्रिवेदी, भभूत सिंह कितावत, प्रदीप सिंह राठौड़, गाइड सिंह, मनोज बुनकर, ललित लोहार, मनोहर खटीक, पार्षद सुरेश खिंची, ताहिर शोरघर, प्यारे लाल रेगर, नरेंद्र प्रजापत, भीमराज बेरवा, फारुख शाह, डालचंद जाट, शांतिलाल सोनी, हरीश देवासी, लादूलाल खटीक, किशन प्रजापत, नारायणसिह डोडीया, हिम्मत खटीक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहें.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next