एप डाउनलोड करें

विख्यात जैन भजन सिंगर प्रियंका सुराणा का एक गीत यूट्यूब पर लांच हुआ

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 15 Jun 2021 12:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. “बेटी है मेरी मलिका“ हां यह बोल है आवाज की दुनिया की भजन गायिका प्रियंका सुराणा के जिन्होंने अपनी आकर्षक आवाज के जरिए अपनी बेटी को समर्पित इस कर्ण प्रिय गाने को ढाला है, जिसे युट्यूब के विवर्स सराहना करते हुए लाइक कर रहे हैं. विगत 5 वर्षों से संगीत की दुनिया में अपनी सुरीली आवाज़ से श्रोताओं के अंतर्मन में छाप छोड़ी हैं साथ ही प्रसिद्ध जैन भजन गायिका के रूप में जैन समाज में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है, प्रियंका सुराणा ने जैन समाज के बड़े से बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है, इतना ही नहीं देश भर के बड़े-बड़े संगीत कलाकारों के साथ में प्रोग्राम भी दिए हैं. समूचे भारतवर्ष में लगभग हर स्थानों पर जहां भी बड़े प्रोग्राम आयोजित होते हैं वहां पर जैन भजनों के द्वारा प्रियंका सुराणा ने शानदार प्रस्तुति दी हैं. अभी हाल ही में अपनी प्यारी-सी बिटिया पर बहुत ही कर्ण प्रिय गाने को अपनी आवाज़ में ढाला है,जिसके बोल हैं “बेटी है मेरी मलिका“ जो कि आज यूट्यूब पर लांच किया गया है,और देखते ही देखते इस सांग्स के विवर्स बढ़ते जा रहे हैं,सिंगर प्रियंका सुराणा ने बताया कि यह सिर्फ मेरी बेटी के लिए नहीं है बल्कि विश्व में जितनी भी बेटियां हैं उन सभी को यह गाना मैंने समर्पित किया है, प्रियंका जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि मुझे अभी अपना एक मुकाम हासिल करना एवं भजनों के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बनाना जीवन का ध्येय हैं. वो बताती है कि उन्हें शुरू से ही गायन, विशेषकर भजन गाने का शौक था,बाद में यह शोक प्रोफेशनल बन गया और बिना सीखे ही उन्होंने जैन समाज के आयोजनों में भजन गाना शुरू कर दिए धीरे-धीरे उनकी सुरीली आवाज का जादू सभी बड़े सामाजिक प्लेटफार्म पर चलने लगा. प्रियंका जैन बतातीं है की इन्हें परिवार के सभी सदस्यों का साथ मिलता है, और पति भाजपा युवा नेता निलेश कुमार जैन का पूर्ण सहयोग होकर प्रोत्साहन के लिए प्रेरित करता हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next