एप डाउनलोड करें

राजस्थान के लिए कांग्रेस के 33 उम्मीदवारों की पहली सूची : 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Oct 2023 07:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर : कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, गहलोत को उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा से ही उम्मीदवार बनाया गया है.

पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह वर्तमान विधायक हैं. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उनके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा से उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से टिकट दिया गया है जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं.

2020 में बागी हुए विधायकों को भी टिकट

2020 में सचिन पायलट के साथ बगावत करने वाले कई विधायकों को भी कांग्रेस की पहली सूची में टिकट मिला है।  विराटनगर सीट इंद्राज गुर्जर को फिर से टिकट मिल गया है। इसी तरह लाडनू सीट से मुकेश भाकर फिर से टिकट पाने में सफल रहे हैं। वहीं, वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का टिकट जरूर कट गया है, लेकिन उनकी जगह उनकी पत्नी प्रीति को टिकट दिया गया है। इसी तरह परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया भी फिर से टिकट पा गए हैं।

कांग्रेस की पहली सूची में राजस्थान के कुछ मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. भंवर सिंह भाटी को कोलायत, महेंद्रजीत मालवीय को बागीडोरा, टीकाराम जूली को अलवर ग्रामीण व ममता भूपेश को सिकराय से उम्मीदवार बनाया गया है. बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, ओसियां से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. जयपुर शहर की बात की जाए तो कांग्रेस ने मालवीय नगर से अर्चना शर्मा व सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के बारे में ‘अपमानजनक’ पोस्ट को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

सूची में जिन उम्मीदवारों को पायलट का करीबी माना जाता है उनमें परबतसर से उम्मीदवार बनाए गए रामनिवास गावड़िया व लाडनूं से उम्मीदवार बनाए गए मुकेश भाकर का नाम शामिल है. कांग्रेस की सूची में किसी नाम को चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा है. ज्‍यादातर मौजूदा विधायकों या मंत्रियों के नाम ही इस सूची में हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गत बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की थी. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर 2023 को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

सीएम गहलोत ने दौसा में सभा में किया प्रत्याशियों का एलान

प्रियंका गांधी की जनसभा में सीएम अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में दौसा जिले की पांच विधानसभा के टिकट बांट दिए। जिनमें चार कांग्रेस के वर्तमान विधायकों और पांचवां टिकट महवा विधानसभा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को देने की बात कही। भाषण के आखिर में गहलोत ने कहा- आप लोग दौसा से हमारे ममता भूपेश, मुरारी मीणा, गजराज खटाना और मुरारी लाल मीणा को जिताकर भेजो।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next