एप डाउनलोड करें

इस बैंक शेयर में निवेश से आप कमा सकते है मोटा मुनाफा, ऑल टाइम हाई से 66 फीसदी की कमजोरी

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 07 Jan 2022 12:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

GOLDMAN SACHS ने BANDHAN BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 440 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि माइक्रोफाइनेंस में 91कलेक्शन क्षमता बेहतरीन है।

बंधन बैंक के नतीजे

बंधन बैंक (BANDHAN BANK) ने इस साल की तीसरी तिमाही में 89,200 करोड़ के लोन बांटे हैं। इस अवधि में बैंक की ग्रोथ 11 परसेंट रही है। कुल डिपॉजिट में 19 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। GOLDMAN SACHS ने BANDHAN BANK के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और शेयर का लक्ष्य 440 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि माइक्रोफाइनेंस में 91कलेक्शन क्षमता पॉजिटिव संकेत है। सालाना आधार पर Q3 में AUM में 11की ग्रोथ नजर आई है।

फायदे की बात : PPF या FD के बजाय NPS में लगा सकते है पैसे, पिछले कुछ ही सालो में दिया दोगुना से भी ज्यादा रिटर्न, जानिए डिटेल्स

कोरोना संकट का बंधन बैंक पर असर

पिछले 1 साल में बंधन बैंक की मार्केट वैल्यू में 50 फ़ीसदी से अधिक की कमी आ गई है। इसी के अनुसार बंधन बैंक के शेयर अपने ₹741 के उच्च स्तर से 66 फ़ीसदी नीचे आ गए हैं। बंधन बैंक के शेयरों पर विश्लेषकों की मिली-जुली राय है। सीएलएसए ने अपनी हाल की रिपोर्ट में बंधन बैंक के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कोरोनावायरस के तीसरे चरण के संक्रमण की वजह से माइक्रोफाइनेंस संस्था की ऐसेट क्वालिटी पर असर पड़ने की आशंका है।

RD पर चाहते हैं आठ फीसदी से अधिक सालाना रिटर्न तो यहां कर सकते हैं निवेश, ये दस्‍तावेज लगेंगे

गोल्डमैन सैक्स की सलाह

मोतीलाल ओसवाल ने बंधन बैंक के शेयरों पर न्यूट्रल राय रखी है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि कोरोनावायरस की वजह से बंधन बैंक की ऐसेट क्वालिटी पर नजर रखने की जरूरत है। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने से संबंधित रिपोर्ट के क्लियर होने का इंतजार किया जा रहा है। एक और ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने बंधन बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने बंधन बैंक के शेयरों का टारगेट ₹440 रखा है।

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम में निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेगी 14 लाख से ज्यादा की राशि

एमएफआई में बढ़ा कलेक्शन

बंधन बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसके कलेक्शन की एफिशिएंसी माइक्रो फाइनेंस बिजनेस में बढ़कर 91 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। सितंबर में यह 86 फ़ीसदी पर थी। सितंबर तिमाही में बंधन बैंक की कलेक्शन एफिशिएंसी और एनपीए में 13 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। अगर बात नॉन माइक्रो पोर्टफोलियो की करें तो उसमें कलेक्शन एफिशिएंसी 98 फ़ीसदी तक रही है।

क्या आप भी करते है FD में निवेश तो जान लीजिये लीजिये ये जरुरी बात!, वरना हो सकता हे भारी नुकसान

बंधन बैंक का जमा और कर्ज

क्षेत्र के बंधन बैंक ने 31 दिसंबर तक कर्ज के रूप में 90,000 करोड़ रुपये की रकम बांटी है। 1 साल पहले यह रकम 80255 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से बंधन बैंक के कर्ज में 11 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि बंधन बैंक के कर्ज में तेजी की वजह बैंक द्वारा लोन बांटने के काम में आया सुधार है। अगर बंधन बैंक के टोटल डिपाजिट की बात करें तो यह 19 फ़ीसदी बढ़कर ₹84500 करोड़ पर पहुंच गया है।

फायदे की बात : PPF या FD के बजाय NPS में लगा सकते है पैसे, पिछले कुछ ही सालो में दिया दोगुना से भी ज्यादा रिटर्न, जानिए डिटेल्स

बंधन बैंक से 20 फीसदी रिटर्न

अगर बंधन बैंक के शेयरों में निवेश से कमाई करने की बात करें तो कई ब्रोकरेज से बात करने पर बंधन बैंक के शेयरों का मीडियम टारगेट ₹313 आता है। इस हिसाब से बंधन बैंक के शेयरों में 20 फ़ीसदी से अधिक कमाई की संभावना बन रही है। बुधवार को बंधन बैंक के शेयर ₹255 के भाव पर कारोबार कर रहे थे। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने कहा है कि बंधन बैंक का एनपीए और रिस्ट्रक्चर्ड अकाउंट से कलेक्शन बढ़ा है। ब्रोकरेज हाउस को आशंका है कि देश में कोरोनावायरस की वजह से आने वाले दिनों में बंधन बैंक के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next