आईआरसीटीसी के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से तगड़ी तेजी देखी जा रही थी। हालात ये हो गए कि कंपनी के शेयरों ने शेयरहोल्डर्स को 2 सालों में करीब 19 गुना तक का रिटर्न (irctc share return) दे दिया। हालांकि, मंगलवार का दिन आईआरसीटीसी के लिए कुछ खास नहीं रहा। दिन के उच्चतम स्तर 6,396.30 रुपये से कंपनी का शेयर लगभग 15 फीसदी यानी करीब 1400 रुपये तक गिरकर 4996.05 रुपये पर पहुंच गया। यानी कंपनी के शेयर ने अपना रेकॉर्ड हाई तो छुआ, लेकिन कई महीनों की सबसे बड़ी गिरावट भी मंगलवार को ही देखी गई। अच्छी बात ये रही की भारी गिरावट के बाद शेयर थोड़ा संभल गया और लगभग 7 फीसदी की गिरावट के साथ 5454.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आईआरसीटीसी के शेयर में तगड़ी तेजी का सिलसिला शुरू हुआ सितंबर के महीने से। 1 सितंबर को इस शेयर की कीमत करीब 2730 रुपये थी। उसके बाद कंपनी के शेयर सितंबर अंत तक 4000 रुपये के करीब पहुंच गया। बहुत से लोग मुनाफा लेकर निकलने की सोच ही रहे थे कि अक्टूबर महीने में और भी बड़ी तेजी का सिलसिला शुरू हुआ। अभी आईआरसीटीसी का शेयर 6396 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानी करीब डेढ़ महीने में ही इस शेयर ने 134 फीसदी का रिटर्न दिया है। काफी समय तक ये शेयर 2000 रुपये तक के सीमित दायरे में रहा, लेकिन फिर कंपनी ने शेयर्स स्प्लिट करने की घोषणा की, जिसके बाद इसमें एक बड़ी तेजी देखने को मिली।
साल 2019 में जब आईआरसीटीसी का आईपीओ आया था तो इश्यू प्राइस 315-320 रुपये प्रति शेयर था। मंगलवार को आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत 6,396 रुपये तक पहुंच गई। यानी शेयर 2 साल में अभी तक लगभग 19 गुना रिटर्न दे चुका है। इसी के साथ आईआरसीटीसी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। हालांकि, बाजार बंद होने से करीब घंटे भर पहले आईआरसीटीसी में तगड़ी गिरावट आई।
आईआरसीटीसी का 638 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर 2019 को आया था और 3 अक्टूबर 2019 को बंद हुआ था। आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद आईआरसीटीसी ने 14 अक्टूबर 2019 को शेयर मार्केट पर एंट्री की और शेयर 644 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। यानी आईपीओ के इश्यू प्राइस से दोगुने से भी ज्यादा पर। आईआरसीटीसी का दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी होना अभी बाकी है। अगर नतीजे बेहतर रहते हैं तो शेयर की कीमत और चढ़ सकती है।