नई दिल्ली. हर किसी का सपना होता है कि वो अमीर बने. हर कोई चाहता है कि उसका बैंक अकाउंट करोड़ों रुपये से भरा रहे. मिडिल क्लास आदमी के लिए इतनी रकम जोड़ना आसान नहीं है. इसकी वजह ये है कि सीमित आमदनी और खर्चों के चलते ज्यादा बचत नहीं हो पाती है. लेकिन हम आपको करोड़पति बनने का आइडिया बताने जा रहे हैं. आपका करोड़पति बनने का सपना म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है. इसके लिए अगर आप रोज सिर्फ 50 रुपये की बचत करते हैं तो रिटायरमेंट के समय तक आराम से करोड़पति बन सकते हैं.
म्यूचुअल फंड SIP (व्यवस्थित निवेश योजना) के तहत आप छोटे मासिक निवेश के साथ बड़ी राशि जमा कर सकते हैं. ये स्कीम लंबी अवधि के लिए बेहद फायदेमंद है. करोड़पति बनने के लिए आपको अपने करियर के शुरुआती दौर से ही इंवेस्ट करना स्टार्ट कर देना चाहिए. अगर आप 25 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करते हैं तो इससे काफी फायदा होगा.
अगर आप 25 साल की उम्र से रोज 50 रुपये बचाना शुरू करते हैं और इसे आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए इंवेस्ट करते हैं, तो 60 साल की उम्र में आप आसानी से करोड़पति बन जाएंगे. यानी 35 साल में आपको सिर्फ 50 रुपये हर रोज सेविंग करना है.
अगर आप 50 रुपये रोजाना बचाते हैं, तो महीने में ये 1500 रुपये हो जाएंगे. वहीं म्यूचुअल फंड औसतन 12 से 15 फीसदी तक रिटर्न देता है. इस हिसाब से अगर 35 साल के लॉन्ग टाइम पीरियड तक आप इंवेस्ट करते हैं तो कुल 6.3 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. इस पर 12.5 फीसदी का रिटर्न मिलने पर इसकी वैल्यू 1.1 करोड़ रुपये हो जाएगी.
यह भी पढ़े : इस दुर्लभ सिक्के की है भारी डिमांड, अगर आपके पास है तो कमा सकते हैं 10 लाख रुपये
यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !
अगर आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए 30 साल की उम्र में इंवेस्ट करना शुरू करते हैं, तो आपके इंवेस्ट की अवधि 5 साल कम हो जाएगी और आप 30 साल ही निवेश कर पाएंगे. इसमें 1500 रुपये महीने के हिसाब से 30 साल की अवधि में कुल 5.4 लाख रुपये इंवेस्ट होगा. इसकी कुल वैल्यू 59.2 लाख रुपये हो जाएगी. कुल मिलाकर 5 साल निवेश की अवधि घटने से आपको करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होगा.
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न