एप डाउनलोड करें

उल्कापिंड 40 सेकंड तक साफ नजर आया : बेहद चमकती हुई रोशनी दिखी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 03 Apr 2022 01:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह का कहना है कि जिले में देर रात तक कहीं पर भी उल्का पिंड गिरने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. संबंधित अधिकारियों को जानकारी मिलने पर सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में शनिवार देर शाम को आसमान में उल्कापिंड दिखाई दिया. धार जिले के नालछा-बगड़ी क्षेत्र में भी शाम अचानक आसमान में मिसाइल जैसा चमकती हुई वस्तु दिखाई दी. तेज गति से निकलते हुए मिसाइल जैसे इस चमकीले अद्भुभूत चीज देखकर लोगों ने इसके वीडियो बनाए. चमकती हुई मिसाइल जैसे आसमान में तेज गति से जा रही थी जो कि जमीन की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रही थी. बाद में कुछ लोगों ने यह साफ किया कि यह मिसाइल नहीं उल्कापिंड है.आसमान से गिरते हुए दिखे इस उल्कापिंड में बेहद चमकती हुई रोशनी दिखी. जिसने भी इस नजारे को देखा वह अचंभित रह गया. भोपाल के अलावा मालवा निमांड अंचल के बड़वानी, बड़वाह, खंडवा और धार जिले में यह रोशनी शाम 7 : 46 बजे के आसपास दिखाई दी. करीब 40 सेकंड तक दिखे इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल से कैद कर लिया. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. जिसके बाद वायरल पोस्ट को देख किसी ने इसे उल्कापिंड बताया, तो किसी ने इसे रॉकेट कहा. दो टुकड़ों में गिरती हुई वस्तु चमक रही थी. इंदौर, धार, खंडवा सहित अन्य इलाकों में लोगों ने इसे नीचे गिरते हुए देखा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग जगहों से इसके देखे जाने की बात सामने आने लगी. सोशल मीडिया पर इसके धार और खंडवा में गिरने की बात चल रही है और आमजन के बीच चर्चा का विषय बन गया. 

भोपाल मौसम केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक उन्हें मिली सूचना के मुताबिक खंडवा में उल्कापिंड गिरने की घटना सामने आई है. उल्कापिंड पुच्छल तारे के रूप में होते हैं. ये जब गिरते हैं तो इनकी चमक इतनी ज्यादा होती है कि 200 से 300 किलोमीटर के दायरे के लोग भी आसमान में इसे देखा जा सकता है. छोटे-छोटे उल्कापिंड की उम्र 100 साल या उसके आसपास होती है. ये सौर मंडल में चक्कर लगाते हुए किसी भी ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next