राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों का ऐलान, 12 विक्रम, 15 एकलव्य, 03 विश्वामित्र और 01 लाइफटाईम अचीवमेन्ट पुरस्कार घोषित..वर्ष 2023 के मध्यप्रदेश शासन राज्यस्तरीय शिखर खेल पुरस्कार (विक्रम पुरस्कार, एकलव्य पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार एवं लाईफ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार) से निम्न खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल हस्तियों को सम्मानित किया गया हैं.
Anil Bagora-Sunil Paliwal
भोपाल.
पालीवाल समाज इंदौर प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री अंकित राजेश जोशी (ग्राम. आमली) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि आज पालीवाल समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है, और समाज में खुशी की लहर छा गई, जब मध्यप्रदेश सरकार ने खेल पुरस्कारों कर घोषणा कि तो पालीवाल समाज के धूमकेतु श्री प्रखर जोशी को एकलव्य पुरस्कार एवं श्री प्रवीण कुमार दवे को विक्रम पुरस्कार मिलते ही माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में हर्ष छा गया.
श्री प्रखर कैलाश जोशी (ग्राम. आमली) एवं श्री प्रवीण शंभुलाल जी दवे (ग्राम. ब्राह्मण टुंकड़ा) इंदौर निवासी होकर अपनी प्रतिभा दर्शाकर पालीवाल समाज को एक बार फिर गौरवान्वित करने पर पालीवाल वाणी मीडिया समूह की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते है.
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार वर्ष 2023 की घोषणा कर दी है. गुरुवार को इन पुरस्कारों का ऐलान हुआ, इनमें 12 विक्रम, 15 एकलव्य, 3 विश्वामित्र और 1 लाइफटाईम अचीवमेन्ट पुरस्कार शामिल हैं. प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर पुरस्कार पाने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. विक्रम पुरस्कार पाने वालों को दो लाख, एकलव्य पुरस्कार वालों को 1 लाख, विश्वामित्र पुरस्कार पाने वालों को 2 लाख और स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार पाने वाले को 2 लाख रूपये दिए जाते हैं.
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने खेल पुरस्कारों की घोषणा होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को बधाई भी दी. मंत्री विश्वास सारंग ने अपने ट्वीट में लिखा है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार-विक्रम पुरस्कार, एकलव्य, विश्वामित्र पुरस्कार, स्व श्री प्रभाष जोशी पुरस्कार एवं लाइफटाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार से सम्मानित सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल हस्तियों को हार्दिक बधाई.
● प्रखर जोशी : तैराकी, इंदौर
● प्रवीण कुमार दवे : सॉफ्टबाल, इंदौर
लाईफ टाईम एचीवमेन्ट पुरस्कार-2023